चौकीदार पर बाघ का हमला मौत
उमरिया (संतोष जैन) - बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान में पदस्थ चौकीदार पर गुरुवार सुबह बाघ ने हमला कर दिया इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई पार्क प्रबंधन के अनुसार गोहरी निवासी चिंतामणि बैगा बांधवगढ़ नेशनल पार्क के महामन कैंप में चौकीदार था सुबह में कैंप से कुछ दूर नित्य क्रिया के लिए गया हुआ था इसी दौरान बाघ ने उस पर हमला कर दिया बांधवगढ़ नेशनल पार्क के संचालक बीसेंट रहीम ने बताया कि मृतक के परिजनों को चार लाख की मदद दी जाएगी।
Tags
jabalpur
