किसी को नहीं रहने दिया जाएगा भूखा - संभाग आयुक्त रविंद्र मिश्रा | Kisi ko nhi rehne diya jaega bhukha

किसी को नहीं रहने दिया जाएगा भूखा - संभाग आयुक्त रविंद्र मिश्रा 

जबलपुर (संतोष जैन) - रविंद्र मिश्रा ने गुरुवार को बाईपास मार्ग श्रमिकों के आश्रय स्थल एवं घनी बस्तियों में ट्रक ड्राइवरों क्लीनर मजदूरों और  निराश्रित से बातचीत में कहीं आपको भोजन मिल रहा है इसमें कोई समस्या तो नहीं आ रही किसी को भूखा नहीं रहने दिया जाएगा यदि भोजन संबंधी कोई समस्या आए तो नगर निगम के नियंत्रण कक्ष में फोन जरूर करें कोरोना वायरस की फैलाव की तीव्रता और सावधानियों की जानकारी देते हुए सभी से बातचीत की  एवं चार पहिया वाहन चालकों से नाराजगी जाहिर की भोजन की समस्या होने पर नगर निगम की हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर सकते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post