वन्यजीवों ने आबादी की तरफ किया रुक हमले में 10 की मौत | Vanyjivo ne abadi ki taraf kiya ruk hamle main 10

वन्यजीवों ने आबादी की तरफ किया रुक हमले में 10 की मौत

भोपाल (संतोष जैन) - लाख डाउन के सन्नाटे में वन्यजीवों के दायरे को बढ़ा दिया है जंगलों से सटी सड़कों पर वाहनों ने शोरगुल से जो जानवर कोर एरिया में रहते थे वह अब बाहर निकलने लगे हैं मध्य प्रदेश में 10 दिनों में बाघ तेंदुए भालू सहित अन्य जानवरों के हमलों में 10 लोगों की मौत हो चुकी है विशेषज्ञों का मानना है कि मानवीय गतिविधियां सीमित होने से वन्यजीव अब कस्बे शहरों के करीब आ रहे हैं रिकॉर्ड देखें तो ज्यादातर घटनाएं फसलों की कटाई और महुआ बीनने के दौरान हुई है सामान्य तौर पर वाहनों और इंसानों की आवाजाही के चलते वन्य प्राणी सड़कों तथा गांव से 3 किलोमीटर की दूरी बनाकर रहते हैं ।

Post a Comment

Previous Post Next Post