बुरहानपुर के सैम्पल की जाँच अब इंदौर में नही, भोपाल में होंगी | Burhanpur ke sample ki jaanch ab indore main nhi

बुरहानपुर के सैम्पल की जाँच अब इंदौर में नही, भोपाल में होंगी

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) कोरोना वायरस संक्रमण के बीच अब बुरहानपुर के लिए नई समस्या आरही है। बुरहानपुर से इंदौर जाँच हेतु भेजे जा रहे सैम्पल इंदौर से वापिस कर दिए जा रहे हैं। इससे बुरहानपुर से भेजे गए ब्लड सैम्पल की रिपोर्ट आने में देरी हो रही है। कुछ दिन पहले सैम्पल जाँच हेतु भेजे गए थे। वह इंदौर से वापस भेज दिए गए है। अब इन ब्लड सैम्पल की जांच भोपाल में की जायेंगी। अब यही से बुरहानपुर के ब्लड सैम्पल की जाँच रिपोर्ट आयेंगी। जिले से भेजे गए सैम्पल की रिपोर्ट का इंतजार स्वास्थ विभाग और प्रशासन को है। जिला प्रशासन बुरहानपुर की कड़ी मेहनत का ही नतीजा है कि आज तक भी बुरहानपुर कोरोना वायरस संक्रमण से बचा हुआ है। जिससे जिले के लोंगो में राहत है, पिछले कुछ दिनों से बुरहानपुर जिले से मरीजो के ब्लड सैम्पल जाँच के लिए इंदौर भेजे गए थे। लेकिन गुरुवार 16 अप्रेल तक भी इसकी रिपोर्ट नही आई। इसमे बताया गया है कि इंदौर से सैम्पल वापिस भेज दिए गए हैं। इसका कारण ये है कि इंदौर में सर्वाधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे है। इस कारण यहां की लैब में बाहर के सैम्पल की जाँच नही हो पा रही है। इसलिए इंदौर से सैम्पल वापस भेजे जा रहे है। अब बुरहानपुर, भोपाल पर जाँच रिपोर्ट के लिए निर्भर हो गया है।

बुरहानपुर से कूल 23 सैम्पल की जाँच रिपोर्ट आना बाकी है। इनके ब्लड सैम्पल गुरुवार को भोपाल भेजे गए हैं। अगले कुछ दिनों में इनकी जाँच रिपोर्ट आयेंगी। इन सभी मरीजो को होम क्वारंन्टीन कर लिया गया है।

जाँच के लिए रेपिड किट जरूरी

बुरहानपुर में कोरोना की जाँच के लिए संसाधन नही है, इंदौर ओर भोपाल में जाँच हो रही है। जाँच के लिए रेपिड किट की जरूरत पड़ रही है। स्वास्थ विभाग ने दावा किया था कि एक सप्ताह में किट मिलेंगी। लेकिन आज तक भी किट नही आई है। इस कीट से आधे घंटे में पता चलेंगा की मरीज कोरोना पोसिटिव है या नेगेटीव।

Post a Comment

Previous Post Next Post