लॉक डाउन के दौरान खंडवा से अप डाउन करने वाले 3 पुलिसकर्मियों को किया निलंबित
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - पूरे देश में 3 मई तक प्रधानमंत्री मोदीजी ने कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने हेतु लॉक डाउन घोषित किया गया है। इस दौरान किसी को भी घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। वही शासकिय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी बुरहानपुर जिला मुख्यालय नही छोड़ने के आदेश दिए गए हैं। किंतु उसके बाद भी पुलिस विभाग के कुछ अधिकारी ओर कर्मचारी बुरहानपुर मुख्यालय को छोड़कर रोजाना खण्डवा से बुरहानपुर आना जाना कर रहे थे। इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक भगवतसिंह बिरदे को मिलने पर उनके द्वारा तत्काल एएसआई मोहम्मद हुसैन, एएसआई गणेश बिरसिंग और आरक्षक अनिल उपरित को निलंबित कर दिया है। साथ ही इन सभी को खंडवा में ही रहने के आदेश जारी किये गए हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि खंडवा जिले में वैसे ही कोरोना वायरस संक्रमण के मरीज बढ़ रहे है, ऐसे में इन अधिकारियों के रोजाना खंडवा से अप डाउन करने से बुरहानपुर जिले में संक्रमण के फैलने का खतरा उत्पन्न हो सकता था। इस कारण सभी को निलंबित कर खंडवा में ही रहने के आदेश दिए गए है।
Tags
burhanpur