बिंदास ग्रुप द्वारा नगर में प्रतिदिन दिया जा रहा गरमा गरम भोजन पैकेट | Bindass group dvara nagar main pratidin diya ja rha

बिंदास ग्रुप द्वारा नगर में प्रतिदिन दिया जा रहा गरमा गरम भोजन पैकेट

बिंदास ग्रुप द्वारा नगर में  प्रतिदिन दिया जा रहा गरमा गरम भोजन पैकेट

अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - विगत एक पखवाड़े से जारी लोग डाउन ऐसे परिवारों के लिए मुसीबत बन गया जो  दिहारी मजदूरी कर अपना गुजर बसर करते है। इन परिवारों की मुसीबत कि घडी मे बिंदास मित्र मंडल सामने आया और ऐसे ही परिवारों को गर्म भोजन हर रोज मिल सके इसके प्रयास शुरू किए गए। ज्ञात रहे कि मित्र मंडल के दस सदस्य मिलकर हर दिन रोज अपने हाथों से इन परिवारों के लिए भोजन तैयार करते हैं। इस  पहल से नगर के सैकड़ों परिवारों के करीब एक हजार से अधिक लोगों को हर दिन गर्म भोजन मिलने लगा है। बिंदास मित्र मंडल के मोंटू शाह एवं प्रबोध भाटी ने बताया कि मित्र मंडल सभी सदस्यों ने एक बैठक कर निर्णय लिया था कि ऐसे परिवार जो कि  अपना गुजर बसर इस लोक डाउन की घडी मे नहीं कर पा रहे हैं। उनके लिए भोजन पैकेटों की व्यवस्था करे। इसी विचार से सभी ने अपनी आथिक रुप से अपना सहयोग प्रदान किया।। सभी के सहयोग से तैयार इस भोजन को अलग-अलग टीमों द्वारा शहर के विभिन्न झुकी झोपड़ियों वाले इलाकों में भेजा जाता है। जहां बड़े सुगम तरीके से ऐसे परिवारों को यह भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है जो इस लोक डाउन मे भी अपना गुजर बसर नही कर पा रहे है उन्होंने कहा कि लोक डाउन की पूरी अवधि के दौरान ऐसे परिवारों को लगातार भोजन उपलब्ध कराने का संकल्प पारित किया गया है। इस संकल्प के तहत नगर में निवासरत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को हर दिन गर्म भोजन उपलब्ध कराया जायेगा। बिंदास मित्र मंडल की इस पहल की नगर में चर्चा बनी हुई है। प्रशासनिक अधिकारी ओर नेताओ ने भी पहल का स्वागत एवं सराहना कर चुके हैं। रविवार को हिन्दू जन जागृति के जिलाध्यक्ष दिलीप चौहान ने अपना जन्मदिन के  बिंदास मित्र मंडल के साथ भोजन पैकेट बनाकर वितरण  कर गरीबो की सेवाकर मनाया। इस अवसर पर बिंदास मित्र मंडल के सर्वश्री रितेश माहेश्वरी, गोपाल नवाल, मोंटू शाह, गगन थेपडीया, प्रबोध भाटी, प्रितेश चौधरी आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post