लॉक डाउन में गौभक्त नगर में घूमकर खिला रहे पशुओं को घास
अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - कोरोना वायरस जैसी गम्भीर बीमारी से लड़ने ओर बचाव के लिए भारत सरकार द्वारा 21 दिनों का लॉक डाउन घोषित किया हुआ हैं, इस लॉक डाउन से जहां गरीब वर्ग प्रभावित हुआ हैं वही सड़को पर घूम रहे आवारा पशु भी लॉक डाउन ओर भीषण गर्मी से परेशान हैं। नगर में गरीब वर्ग के लिये दो वक्त का भोजन की व्यवस्था जागरूक संगठनों द्वारा की जा रही हैं वही भीषण गर्मी में परेशान आवारा पशुओं की सेवा के लिये गौसेवक आगे आये है। इसी के चलते गो रक्षा समिति के साथ मिलकर राम नवमी उत्सव समिति के कार्यकर्ता रोजाना नगर के उन सभी गली मोहल्लों में पहुंच रहे हैं जहां पर आवारा पशु बैठे रहते है। समिति के कार्यकर्ता उन्हें चारा खिलाकर उनकी सेवा करने का कार्य कर रहे है। इस कार्य मे रमेश सोमानी,सुरेश राठौड़,अक्षय गुप्ता,पीयूष राठौड़, दीपक शर्मा, सिद्धार्थ जैन, अभिषेक गेहलोत, यश गुप्ता जुटे हुए है, जो प्रतिदिन गोसेवा के लिये चारे की व्यवस्था कर चार पहिया वाहन में चारा भरकर हर गली मोहल्ले में जा रहे है और जहां पर गाय दिख जाती है उन्हें चारा खिलाया जा रहा है। रविवार को नगर के विभिन्न मार्गों ओर चोराहा आदि स्थानों पर पशुओं को चारा खिलाया गया।राम नवमी उत्सव समिति के अध्यक्ष गिरिराज मोदी ने बताया कि लॉक डाउन में गरीबों के साथ ही पशु पक्षी भी प्रभावित हो रहे हैं, जिनकी सेवा करना हमारा दायित्व हैं। समिति के कार्यकर्ताओं ने लॉक डाउन के दौरान गौसेवा का बीड़ा उठाया हैं। समिति के कार्यकर्ता गोरक्षा समिति के साथ मिलकर गोसेवा कर रहे है।
Tags
jhabua