भगवान महावीर जयंती पर मानवसेवा में जुटे जैन समाज के संगठन | Bhagwan mahavir jayanti pr manavseva main jute jain samaj ke

भगवान महावीर जयंती पर मानवसेवा में जुटे जैन समाज के संगठन

भगवान महावीर जयंती पर मानवसेवा में जुटे जैन समाज के संगठन

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन बुरहानपुर द्वारा निराश्रित, गरीब, बेसहारा तथा जरूरतमंदों को आज 3000 तीन हजार भोजन के पैकेट बाटे गए। कोरोना महामारी संकट के कारण इस बार भगवान महावीर जयंती महोत्सव के लगभग सभी कार्यक्रम स्थगित हो गए। शहर में जैन समाज के संगठन इसकी जगह मानव सेवा के कार्याें से जुड़ गए। जरूरतमंदों को भोजन पैकेट व राशन किट पहुंचाने से लेकर मास्क बनाकर वितरण कर रहे हैं। भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक दिवस 6 अप्रैल सोमवार को है। जैन समाज ने प्रशासन की अपील पर सभी कार्यक्रम स्थगित करने का निर्णय लिया। संस्था द्वारा प्रशासन के साथ मिलकर निराश्रित, बेसहारा तथा जरूरतमंदों को लॉक डाउन के अंतर्गत घर-घर भोजन सामग्री पहुंचाने हेतु सहयोग प्रदान किया। भगवान महावीर जयंती के 1 दिन पूर्व जैन समाज के सभी सदस्यों ने 5 अप्रैल एवं 6 अप्रैल को 2 दिन संस्था की ओर से लगभग सुबह 1500 पैकेट भोजन के और 1500 पैकेट श्याम को ऐसे 2 दिन में 6000 भोजन पैकेट वितरित करने का निर्णय लिया। ग्रुप के सभी सदस्यों ने आज केंद्रीय रसोई में पहुंचकर भोजन सामग्री बनाने में भी अपना श्रमदान देकर भगवान महावीर जयंती को मनाने का सौभाग्य प्राप्त किया। दान का सभी धर्मों में विशेष महत्व है। जैन धर्म में दान को खास जगह दी गयी है। महावीर जयंती के दिन लोग गरीबों को दान करते हैं। जैन भिक्षु इस दिन केवल जरूरत की चीजें अपने पास रखकर बाकी सभी सामान गरीबों को दान में दे देते हैं। सदस्यों के अनुसार भोजन दान के इस पुनीत कार्य से मन बहुत प्रसन्न हुआ तथा आत्मिक संतुष्टि का अनुभव भी हुआ । भगवान महावीर जयंती पर कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे यही भगवान महावीर से कामना कर विश्व में फैले कोरोना वायरस संक्रमण से जन-जन की सुरक्षा की प्रार्थना की गई ।

भगवान महावीर जयंती पर मानवसेवा में जुटे जैन समाज के संगठन

Post a Comment

Previous Post Next Post