भूखे को भोजन उपलब्ध करा रही जय गढ़वाल सेवा जनकल्याण समिति
बालाघाट (देवेंद्र खरे) - देश इस वक्त एक संकट काल से गुजर रहा है, ऐसे समय में देश में विभिन्न स्वयंसेवी संगठन विभिन्न माध्यमों से समाज सेवा कर रहे हैं । कोई आर्थिक, तो कोई वस्तुओं के तौर पर, तो कोई अपना समय दान कर समाज सेवा कर रहा है। ऐसे ही मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में एक संस्था, जो बनी तो सामाजिक विकास एवं समाज प्रचार के लिए है , पर इस वक्त किसी प्रचार से दूर केवल हर स्तर पर समाज सेवा करने में यकीन कर रही है, यह संस्था है जय गढ़वाल सेवा जन कल्याण समिति । इस समिति के सदस्यों को अपने अन्य साथियों की मदद से जो जानकारी मिलती है और सदस्य स्वयं जाकर जरूरतमंद की मदद कर आते हैं । समिति ने स्वयं को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा जारी कोविड-19 रिलीफ वॉलिंटियर के तौर पर रजिस्टर्ड कर रखा है और इसके आंख और कान बनकर जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं । संस्था के सदस्य अलग अलग स्थानों पर निवासरत हैं हैं, इसलिए एक साथ ना मिलकर वे अकेले ही जानकारी अनुसार जरूरतमंद की मदद कर आते हैं । हाल ही में समिति के सदस्य आनंद नागेश्वर तथा संजय अजीत ( जो पत्रकार भी हैं) ने समिति को लालबर्रा क्षेत्र में कुछ जरूरतमंद परिवारों की जानकारी दी की उन्हें मदद की आवश्यकता है, तब समिति सदस्य शिवभान नागेश्वर जी की मदद से लालबर्रा में उपस्थित समिति सदस्य श्री ललित ब्रम्हे, भूनेंद्र सिलेकर ने वहां उपस्थित होकर समिति की ओर से राशन का वितरण किया तथा सभी ग्राम वासियों को प्रत्यक्ष सोशल डिस्टेंसिंग का महत्व समझाया। इसी तरह बालाघाट जिले के समीपस्थ तुमसर (भंडारा जिला) में समिति अध्यक्ष प्रभुधन सोलंकी द्वारा जरूरतमंदों को राशन एवं उपयोगी वस्तुओं का वितरण किया गया । वहीं समिति के सदस्य एवं युवा समर्पण ब्लड बैंक के संचालक गौतम ब्रम्हे द्वारा अपने संपर्कों के माध्यम से बालाघाट चिकित्सालय में स्वैच्छिक रक्तदान के माध्यम से जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं तो समिति सदस्य द्वारका वंशपाल परसवाड़ा में जरूरतमंदों तक राशन एवं अन्य सामग्री पहुंचा रहे हैं । इसी तरह भिलाई (छत्तीसगढ़) में समिति सदस्य रविंद्र पांडे स्थानीय अक्षम परिवारों को मदद कर रहे हैं और समिति सदस्य सीतेश अजित नागपूर जैसे संवेदनशील क्षेत्र में निःसहयों को भोजन करवा रहे हैं ।समिति सदस्य पंकज वराडे गोंदिया में जरूरतमंदों को सामग्री बांट रहे हैं , तथा समिति के कोषाध्यक्ष युवराज चंद्रवंशी अपने आयुष विभाग में सेवा दे रहे हैं। इस संबंध में जब जय गढ़वाल सेवा जनकल्याण समिति के सचिव शलभ बनवाले से जानकारी चाही गई तो उन्होंने भी किसी प्रकार की वीडियो वाइट देने से मना किया और बस इतना कहा की यह समय प्रचार में व्यर्थ करने के बजाए सेवा करने का है और बस हम उसी मे लगे हैं । हमारे सामाजिक पूर्वज इसी मिट्टी की पैदाइश होकर स्वतंत्रता संग्राम में लड़े थे और यह धरोहर हमें सौंप गए हैं । इसकी सेवा करना हमारा परम् कर्तव्य है । जय गढ़वाल सेवा जन कल्याण समिति ने रामनवमी के पावन अवसर पर अपने निकटतम जन तथा सम्बन्धितों से आग्रह किया था की रामनवमी के पावन अवसर पर अपने घर पर 9 दीप जलाएं , जिसमें प्रत्येक दीप एक संदेश देगा । यह संदेश था प्रथम - माँ जगद्जननी को समर्पित
द्वितीय - भगवान श्री राम को समर्पित
तृतीय - समस्त गुरुजनों को समर्पित
चतुर्थ - समस्त पितरों को समर्पित
पंचम - अपने माता पिता के सम्मान में
षष्टम - कन्याओं के सम्मान में जिन्हें हम आज प्रसाद का भोग न लगा पाए
सप्तम - समस्त महामारी के नाश के लिए
अष्टम - कोरोना से सभी को बचाने में प्रयासरत हमारे अभिन्न साथियों के सम्मान में
नवम - कुछ दिन पहले सुकमा में शहीद हुए जवानों के सम्मान में ।
इस पहल का जय गढ़वाल सेवा जन कल्याण समिति के सभी स्नेहीजन एवं हितैषियों ने इस कार्य को अपना विशेष समर्थन दिया और घरों में रोशनी की ।
आज के माहौल में देश को ऐसे ही निस्वार्थ भाव से सेवा करने वाली स्वयंसेवी संगठनों की आवश्यकता है ।
Tags
dhar-nimad