पत्रकार संघ द्वारा मुकबधिर छात्रावास जाकर समस्या कि जानकारी ली | Patrakar sangh dvara mukbadhir chhatravas jakar samasya ki jankari li

पत्रकार संघ द्वारा मुकबधिर छात्रावास जाकर समस्या कि जानकारी ली

पत्रकार संघ द्वारा मुकबधिर छात्रावास जाकर समस्या कि जानकारी ली

बरमण्डल (नीरज मारू) - मूक बधिर आश्रम बरमखेड़ी में रविवार को नगर पत्रकार संघ के सदस्यों ने पहुंचकर छात्रावास अधीक्षक कामता पटेल से चर्चा की । लॉकडाउन के चलते छात्रावास के  मुक बधिर छात्र , छात्राएं अपने घर जा चुके है । गत दिनों एक छात्रा को नगर पत्रकार संघ संरक्षक मो. मुस्लिम शेख व मनोज बुंदेला उसके घर घटबोरी (बाग) छोड़ कर आए थे । अब छात्रावास में पन्ना की एक बालिका व छात्रावास स्टाफ है । नगर पत्रकार संघ संरक्षक मो. मुस्लिम शेख ने बालिका से चर्चा की तो बालिका अपने घर ना जा पाने के चलते मायूस दिखाई दी । बालिका ने इशारों में बताया कि मुझे अपने माता पिता की याद आ रही है व घर जाना चाहती हूं ।  नगर पत्रकार संघ ने बालिका को आश्वस्त किया कि लॉकडाउन के बाद उसे घर भेज दिया जाएगा । उक्त बालिका वर्तमान में 10 वी में अध्यनरत है । नगर पत्रकार संघ द्वारा बालिका सहित समस्त स्टाफ को मास्क वितरित किए गए व स्वल्पाहार करवाया गया । समय समय पर नगर पत्रकार संघ के सदस्य छात्रावास में आकर बच्चों से व स्टाफ से चर्चा कर समस्या हल करने हेतु प्रयासरत रहते है । रविवार को नगर पत्रकार संघ के संरक्षक मो. मुस्लिम शेख , मनोज बुंदेला , श्याम घोड़ला , मनीष पँवार ने छात्रावास में पहुंचकर समस्या जानी वही दो दिन पूर्व भी नगर पत्रकार संघ अध्यक्ष तेजकुमार मारू , गोपाल घोड़ला , आरिफ शेख , नीरज मारू , गोपाल रावड़िया , अमृत गोयल सहित अन्य सदस्यों ने छात्रावास पहुंचकर अधीक्षक व स्टाफ से चर्चा की ।

पत्रकार संघ द्वारा मुकबधिर छात्रावास जाकर समस्या कि जानकारी ली

Post a Comment

Previous Post Next Post