पत्रकार संघ द्वारा मुकबधिर छात्रावास जाकर समस्या कि जानकारी ली
बरमण्डल (नीरज मारू) - मूक बधिर आश्रम बरमखेड़ी में रविवार को नगर पत्रकार संघ के सदस्यों ने पहुंचकर छात्रावास अधीक्षक कामता पटेल से चर्चा की । लॉकडाउन के चलते छात्रावास के मुक बधिर छात्र , छात्राएं अपने घर जा चुके है । गत दिनों एक छात्रा को नगर पत्रकार संघ संरक्षक मो. मुस्लिम शेख व मनोज बुंदेला उसके घर घटबोरी (बाग) छोड़ कर आए थे । अब छात्रावास में पन्ना की एक बालिका व छात्रावास स्टाफ है । नगर पत्रकार संघ संरक्षक मो. मुस्लिम शेख ने बालिका से चर्चा की तो बालिका अपने घर ना जा पाने के चलते मायूस दिखाई दी । बालिका ने इशारों में बताया कि मुझे अपने माता पिता की याद आ रही है व घर जाना चाहती हूं । नगर पत्रकार संघ ने बालिका को आश्वस्त किया कि लॉकडाउन के बाद उसे घर भेज दिया जाएगा । उक्त बालिका वर्तमान में 10 वी में अध्यनरत है । नगर पत्रकार संघ द्वारा बालिका सहित समस्त स्टाफ को मास्क वितरित किए गए व स्वल्पाहार करवाया गया । समय समय पर नगर पत्रकार संघ के सदस्य छात्रावास में आकर बच्चों से व स्टाफ से चर्चा कर समस्या हल करने हेतु प्रयासरत रहते है । रविवार को नगर पत्रकार संघ के संरक्षक मो. मुस्लिम शेख , मनोज बुंदेला , श्याम घोड़ला , मनीष पँवार ने छात्रावास में पहुंचकर समस्या जानी वही दो दिन पूर्व भी नगर पत्रकार संघ अध्यक्ष तेजकुमार मारू , गोपाल घोड़ला , आरिफ शेख , नीरज मारू , गोपाल रावड़िया , अमृत गोयल सहित अन्य सदस्यों ने छात्रावास पहुंचकर अधीक्षक व स्टाफ से चर्चा की ।
Tags
dhar-nimad