जुआ फड़ से पकड़ाए 6 जुआरी
जबलपुर (संतोष जैन) - पनागर पुलिस ने सिंधी कॉलोनी में एक जुआ पड़ पर छापा मारकर आधा दर्जन जुआरियों को पकड़ कर उनके पास से 255o रुपए जप्त किए मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापा मारकर जुआ खेल रहे संतोष कुमार वाधवानी सुनील शंकर लाल लखन गुड्डू उर्फ लक्ष्मण एवं सुनील कुमार सभी निवासी सिंधी कॉलोनी पनागर को पकड़ा और उनकी तलाशी लेते हुए उनके पास से 25 सो ₹50 जप्त कर धारा 13 जुआ एक्ट एवं 188 के तहत कार्रवाई की।
Tags
jabalpur