जुआ फड़ से पकड़ाए 6 जुआरी | Jua fad se pakdaye 6 juari

जुआ फड़ से पकड़ाए 6 जुआरी

जबलपुर (संतोष जैन) - पनागर पुलिस ने सिंधी कॉलोनी में एक जुआ पड़ पर छापा मारकर आधा दर्जन जुआरियों को पकड़ कर उनके पास से 255o रुपए जप्त किए  मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने   छापा मारकर जुआ खेल रहे संतोष कुमार वाधवानी सुनील  शंकर लाल  लखन  गुड्डू उर्फ लक्ष्मण  एवं सुनील कुमार  सभी निवासी सिंधी कॉलोनी पनागर को पकड़ा और उनकी तलाशी लेते हुए उनके पास से 25 सो ₹50 जप्त कर धारा 13 जुआ एक्ट एवं 188 के तहत कार्रवाई की।

Post a Comment

Previous Post Next Post