बंदी सहित कोरोना के दो सस्पेक्ट उजागर, आईसीएमआर जाएंगे सैंपल
जिले में अब तक 4 सस्पेक्ट,जांच में 2 नेगेटिव 2 की हुई सैंपलिंग
उमरिया (संतोष जैन) - जिला जेल में बंद कैदी सहित दो सस्पेक्ट और उजागर हुवे है,इन दोनों को शुक्रवार की सुबह आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है,इन दोनों सस्पेक्ट के सैंपल जबलपुर स्थित आईसीएमआर सेंटर भेजे गए है। सूत्रों की माने तो वैश्विक महामारी कोरोना के आंशिक लक्षण दोनो सस्पेक्ट से परिलक्षित हो रहे थे,जिसके बाद दोनो ही मरीजों को आइसोलेट किया गया है।सूत्रों की माने तो जिला जेल में न्यायिक अभिरक्षा में कैद बंदी सीमावर्ती जिले का निवासी है,और अभी हाल में उसकी गिरफ्तारी दूसरे प्रदेश से की गई है।जेल अधीक्षक एमएस मरावी ने बताया कि सम्बन्धित बंदी कुछ दिनों से फीवर से ग्रस्त था,जिसके बाद जेल चिकित्सक के परामर्श पर आइसोलेट किया गया है।वही चिकित्सको की माने तो बंदी बहुत सीरियस नही है परन्तु दूसरे प्रदेश से गिरफ्तारी और बाकी बंदियों की सुरक्षा के दृष्टिगत जिला अस्पताल में आईसोलेट किया गया है।वही दूसरे सस्पेक्ट को मेडिकल टीम ने चिन्हित कर जिला अस्पताल स्थित आइसोलेशन वार्ड में आइसोलेट किया है। इस तरह अब तक जिले में 4 सस्पेक्ट की गिनती आ चुकी है,परन्तु वर्तमान में मिले इन दोनों सस्पेक्टस के अलावा पूर्व के दो सस्पेक्ट परीक्षण उपरांत नेगेटिव पाए गए है,परन्तु सुरक्षा के मद्देनजर अभी भी वो चिकित्सकीय निगरानी पर उपचारार्थ है।
Tags
jabalpur