पेटलावद से 3 किलोमीटर दूर बदनावर स्टेट हाईवे पर ट्रक असंतुलित होकर पलट गया | Petlawad se 3 km door badnawar state highway pr truck

पेटलावद से 3 किलोमीटर दूर बदनावर स्टेट हाईवे पर ट्रक असंतुलित होकर पलट गया

*पेटलावद विधानसभा रिपोर्टर संदीप बरबेटा की रिपोर्ट*

पेटलावद  (संदीप बरबेटा) - पेटलावद नगर के मुख्य मार्ग बदनावर स्टेट हाईवे पर नगर से 3 किलोमीटर दूर ग्राम  करड़ावद के पहले नयापुरा के पास  तेल की केनौ से भरा हुआ ट्रक असंतुलित होकर पलटी खा गया, पलटी खाने से ट्रक के ड्राइवर तथा क्लीनर को चोट आई है, जानकारी के मुताबिक ट्रक गुजरात से ग्वालियर की ओर जा रहा था बदनावर स्टेट हाईवे पर ट्रैफिक निरंतर रहता है गनीमत यह रही की कोरोना वायरस के कारण संपूर्ण जिले को लॉक डाउन कर दिया गया है, नहीं तो इस तरह से ट्रक पलटने के कारण कोई बड़ी जनहानि हो सकती थी ।

Post a Comment

Previous Post Next Post