बढ़ती गर्मी में रखें बेजुबान पक्षियों का ध्यान
भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने पक्षियों के लिए किया अन्न जल का प्रबंध
जबलपुर (संतोष जैन) - भारतीय जनता अनुसूचित जाति मोर्चा जबलपुर द्वारा मोर्चा नगर अध्यक्ष प्रमोद चोहटेल के नेतृत्व में भीषण गर्मी को देखते हुए बेजुबान पक्षियों के लिए अन्न एवं जल का प्रबंध करने हेतु विभिन्न स्थानों पर उनके लिए पात्र लगाकर व्यवस्था की गई ।
इस अवसर पर मोर्चा नगर अध्यक्ष प्रमोद चोहटेल ने कहा कि भीषण गर्मी के प्रकोप में क्योंकि कोई भी व्यक्ति कोरोनावायरस के संक्रमण के कारण अपने आप को असहाय महसूस कर रहा है और घरों से निकलने में अक्षम है इस कारण पक्षियों का ध्यान रखने हेतु उन्हें अन्न जल देने के लिये अनुसूचित जाति मोर्चा जबलपुर ने विभिन्न स्थानों पर पात्र लगाकर पक्षियों की जल एवं अन्न की व्यवस्था कर रहा है ताकि गर्मी के प्रकोप से पक्षी परेशान ना हो। कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण पूरी दुनिया और भारत में हुए लॉकडाउन के कारण लोग अपने घरों से निकलने में अक्षम हैं क्योंकि विभिन्न स्थानों पर पक्षियों के लिए प्रतिवर्ष गर्मी में अन्न एवं जल के लिए पात्र लगाकर उन्हें गर्मी से बचाया जाता है परंतु इस वर्ष वायरस के संक्रमण के चलते यह कार्य असंभव सा दिखता है इस कारण अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने संस्कारधानी के विभिन्न स्थानों पर मिट्टी के पात्र लगाकर बेजुबान पक्षियों को अन्न,जल उपलब्ध कराने की कोशिश की है और इस कार्य के माध्यम से हम सभी से आग्रह करते हैं कि प्रत्येक व्यक्ति अपने घर के आस-पास पक्षियों एवं पशुओं के लिए भी इस तरह की व्यवस्था की कोशिश करें ताकि संकट की इस घड़ी में मनुष्य के साथ-साथ पशु-पक्षी भी सुरक्षित रह सके।
प्रमोद चोहटेल ने आगे कहा कि आज विक्टोरिया गांधी भवन टाउन हॉल में पक्षियों की अधिकता पाई जाती है इस हेतु टाउन हॉल में मिट्टी के पात्र लगाए गए हैं और शहर के विभिन्न स्थानों पर भी अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यकर्ता पात्र लगाकर पक्षियों को अन्य जल उपलब्ध कराने की कोशिश कर रहे हैं।
इस अवसर अनूप पैग्वार, सोनू, सुमित दत्त, विकास चौधरी, लालू चौधरी,विक्की बंशकार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे आपकी सेवा में तत्पर आपका अपना दीपक नाहर जिला मंत्री भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जबलपुर मध्य प्रदेश
Tags
jabalpur