अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर एवं लेखापाल प्रकाष चोहान ने आजाद चौक की सड़क पर गुनगुनाएं गीत | Atirikt police adhikshak vijay dawar evam lekhapal

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर एवं लेखापाल प्रकाष चोहान ने आजाद चौक की सड़क पर गुनगुनाएं गीत

भारत और वंदे मातरम् के लगे जयघोश, लोगो ने छतों से खड़े रहकर जमकर बजाई तालियां

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर एवं लेखापाल प्रकाष चोहान ने आजाद चौक की सड़क पर गुनगुनाएं गीत

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - ‘‘इक प्यार का नगमा है, हम सबने ये ठाना है, मिल के अब कोरोना को हराना है …. घर में ही रहना है, बाहर नहीं जाना है, खुद की रक्षा करके ओरो को बचाना है …. जैसे तरन्नुम गाकर, जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के लेखापाल प्रकाष चौहान ने शहर के मध्य आजाद चौक पर खड़े होकर जिले की जनता के लिए संदेष दिया कि कोरोना जेसी वैष्विक महामारी को हम सभी को जागरूकता का परिचय देकर मिटाना है, घरों में रहकर अपने स्वयं तथा दूसरों की भी रक्षा करना है। पुलिस के इन गीतों पर आजाद चैक के निवासियों ने अपने घरा की छतों पर खड़े रहकर भारत माता और वंदे मातरम् के साथ जमकर तालियां भी बजाई। 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर एवं लेखापाल प्रकाष चोहान ने आजाद चौक की सड़क पर गुनगुनाएं गीत

पुलिस प्रशासन की ओर से यह कार्यक्रम 6 अप्रेल, सोमवार शाम 5.30 बजे से शहर के मध्य आजाद चैक पर रखा गया। पुलिस प्रशासन की ओर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के लेखापाल प्रकाष चैहान ने तरन्नुम बांधते हुए कोरोना से जंग हेतु ‘‘इक प्यार का नगमा है, हम सबने ये ठाना है, मिल के अब हमको कोरोना को हराना है, इक प्यार का नगमा है, हम सबने ये ठाना है, मिल के, अब हमको कोरोना को हराना है, इक प्यार का नगमा है, के साथ ही घर ही रहना है, बाहर नहीं जाना है, खुद की रक्षा करके ओरो को भी बचाना है, सेनेटाईजर लगाना है, हाथ धोते ही जाना है, मिल के … अब हमको कोरोना को हराना है, इक प्यार का नगमा है …, के अतिरिक्त जनता कर्फयू का पालन भी हमे करना है, सोष्यल डिस्टेंस को भी बनाकर रखना है, मुंह पे मास्क लगाना है, हाथ में गलब्ज पहनना है, मिल के अब हमकों कोरोना को हराना हे …. इक प्यार का नगमा है …. जैसे गीत गाएं। 

गूंजे भारत और वंदे मातरम् के जयघोष

पुलिस के इन गीतों पर आजाद चौक एवं आसपास के रहवासियों ने अपनी घरों की छतों पर ही खड़े रहकर भारत माता, वंदे मातरम् के सामूहिक जयघोष लगाते हुए माहौल में जोष भरा। तो कुछ युवाओं ने छतों से जमकर तालियां भी बजाई। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस कप्तान श्री डावर ने मीडिया के माध्यम से जिले की जनता को संदेष देते हुए कहा कि सभी लोग संपूर्ण लाॅकडाउन के नियमों का पूर्णतः पालन करे, अपने घरों से अनावष्यक बाहर नहीं निकले, पुलिस एवं प्रशासन को पूर्ण सहयोग प्रदान करे। झाबुआ जिले की लिए अभी तक सुखद खबर है कि हमारे यहां कोरोना से संक्रमित एक भी मरीज की पुष्टि नहीं हुई, यह आप सभी जिलेवासियों की समझदारी और घरों पर रहने के चलते ही संभव हो पा रहा है। आगामी दिनों में आप अपने एवं दूसरे को भी सुरक्षित और स्वस्थ रखने के लिए संपूर्ण लाॅक डाउन का पूर्णतः पालन करे। जय हिन्द … जय भारत …. !

यह रहे उपस्थित 

इस अवसर पर सोशल डिस्टेनसिंग के साथ झाबुआ थाना प्रभारी सुरेन्द्रसिंह गाडरिया, आरक्षक चन्द्रभानसिंह जाट, यातायात पुलिस के एसआई लोकेन्द्रसिंह खेड़े सहित अन्य पुलिस अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post