जिला प्रशासन ने हनुमान जयंती ओर शब-ऐ-बरात पर्व पर लगाया प्रतिबंध
अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - कोरोना वायरस के चलते जिले में जारी लॉक डाउन की अवधिकाल को लेकर प्रशासन ने आगामी त्योहार हनुमान जयंती ओर शब-ऐ-बरात पर्व पर पूरी तरह से प्रतिबंध करने के आदेश जारी किया है। इसको लेकर आज सोमवार देर शाम को जिला प्रशासन ने नगर के प्रमुख मार्गों ओर चौराहों पर मुनादी भी करा दी है। आदेश के तहत हनुमान जयंती ओर शब-ऐ-बरात पर्व पर होने वाले समस्त आयोजन एवं कार्यक्रम पर प्रतिबंधित किया गया है। जो कुछ भी धार्मिक प्रकिया समाजजनों को करना है वह अपने अपने घरों से में ही रहकर करेंगे। पूजा स्थल ओर इबादतगाहों पर आना-जाना पूरी तरह से प्रतिबंध होंगा। अगर इसका कोई उलंघन करता है तो प्रशासन द्वारा कड़ी कार्यवाही की जावेगी। हालांकि हिन्दू समाज के हनुमान भक्त मंडल ने हनुमान जयंती पर सभी आयोजन निरस्त कर दिए है। भक्तों के लिए ऑनलाइन दर्शन मोबाइल ऐप के माध्यम से करने के प्रबंध किए है। वही दूसरी ओर मुस्लिम समाज के प्रभारी शहर काजी सैय्यद हनीफ मियां ने शब-ऐ-बरात पर्व पर मस्जिदों ओर कब्रस्तान पर होने वाले समस्त कार्यक्रम निरस्त कर दिए है। समाजजनों को अपने घरों में रहकर इबादत ओर दरूद फातिहा देने की अपील की है। इसका बकाया उन्होंने ऐलान भी कर दिया है।
Tags
jhabua