अन्य राज्यो में फंसे आदिवासी मजदूरों एव छात्रों को लाने की पहल करे प्रदेश सरकार - महेश पटेल | Anya rajyo main fanse adivasi majduro evam chhatro ko lane ki pahal kare

अन्य राज्यो में फंसे आदिवासी मजदूरों एव छात्रों को लाने की पहल करे प्रदेश सरकार - महेश पटेल

अन्य राज्यो में फंसे आदिवासी मजदूरों एव छात्रों को लाने की पहल करे प्रदेश सरकार - महेश पटेल

अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल ने बताया कि वर्तमान में लॉकडाउन के चलते अन्य प्रदेशों में मध्यप्रदेश सहित अलीराजपुर जिले के आदिवासी मजदूर बुरी तरह से फंस गए है। आवागमन जे साधन नही होने से इन दिनों उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।उनके वहां खाने पीने के लाले पड़ गए है। क्षेत्र के बड़ी संख्या में मजदूर गुजरात,राजस्थान, महाराष्ट्र आदि प्रान्त में फंसे है।इसी प्रकार मध्यप्रदेश के अनेक छात्र-छात्राएं कोटा राजस्थान, गुजरात,महाराष्ट्र आदि प्रान्त में कोचिंग ओर सर्विस करने गए है। वे भी लॉक डाउन के कारण फंस गए है, वे ओर उनके परिजन इन दिनों मानसिक संत्रास का सामना करने को विवश है। पटेल ने बताया कि जिस प्रकार उप्र  सरकार ने करीब 250 बसें भेजकर कोटा राजस्थान से करीब 7500 बच्चो को सकुशल अपने प्रान्त में लेकर आये है। उसी प्रकार उनकी भी मांग की है कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह यूपी की तर्ज पर राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र में फंसे मासूम छात्रों और गरीब मजदूरों को आवश्यक मेडिकल जांच करने के उपरांत मघ्यप्रदेश एवं इस जिले में लाने के त्वरित सद्प्रयास होना चाहिए।इससे परेशान हाल मजदूरों और छात्रों को हो रह जटिल परेशानी से मुक्ति मिल सकेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post