आवश्यक वस्तुओं को लेकर गरीबों की सुध ले जिला प्रशासन - महेश पटेल
अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल ने बताया कि इन दिनों कोराना वायरस संक्रमण के चलते नगरीय क्षेत्र तो ठीक है परंतु ग्रामीण आदिवासी क्षेत्रों के बहुत बुरे हालात है। ग्रामीणों को समय पर खाद्यान्न नही मिल रहा है। साथ ही किराना दुकान पूरी तरह से बंद रहने से उन लोगो आवश्यक मिर्ची मसाला, तेल,प्याज, लहसुन आदि सामग्री प्राप्त नही हो रही है। जबकि इन भोजन निर्माण में इन सामग्री का होना भी जरूरी है। श्री पटेल ने बताया कि गरीब आदिवासियों की इस परेशानियों को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रो की किराना दुकान को सोशियल डिस्टेंस ओर आवश्यक दिशा निर्देश का पालन करते हुए कुछ समय के लिए खोली जाना चाहिए, या फिर शा. कंट्रोल की दुकानों के द्वारा ये सामग्री वितरित की जानी चाहिए। वर्तमान में राशन ओर अन्य मिर्च मसलो आदि के लिए ग्रामीणजन बहुत हैरान परेशान है। जिला प्रशासन को ऐसे लोगो की सुध लेना चाहिए। जिससे गरीब वर्गों को राहत मिल सके।
Tags
jhabua