आधे दर्जन मवेशियों की मौत, गहरे गड्ढे में दफनाया
उमरिया (संतोष जैन) - संदिग्ध परिस्थितियों में आधे दर्जन से अधिक मवेशियों के मौत पर महिला पशु चिकित्सक कीर्ति गोयल ने कहा है कि मृत मवेशियों के सैंपल आदि लिए गए है,सागर से रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण स्पस्ट हो सकेंगे।उन्होंने मवेशियों के मौत पर प्राथमिक रूप से संदेह व्यक्त करते हुवे कहा है कि हो सकता है कि कीटनाशक (यूरिया)आदि के सेवन से मौत हुई हो।विदित हो कि दरमियानी रात मानपुर थाना अंतर्गत ग्राम सिगुड़ी के कुदरा टोला स्थित अलग अलग खेतो में अज्ञात कारणों से आधे दर्जन मवेशियों की मौत हुई है,इसी मामले में किसी बीमारी के फैलने के अंदेशे से ग्रामीण चिंतित और दहशत में थे।स्थानीय ग्रामीण मोबिन शाह ने बताया कि घटना की जानकारी पर तत्काल थाना प्रभारी के के त्रिपाठी मौके पर पहुंचे,और आवश्यक कार्यवाही कर मृत मवेशियों का चिकित्सको द्वारा पीएम कराया गया , उपरांत सभी मृत मवेशियों को जेसीबी मशीन की मदद से बड़े गड्ढे में दफनाया गया है।दरअसल वैश्विक महामारी कोरेना को लेकर ग्रामीण दहशत में है,जिस वजह से अज्ञात कारणों से इतने अधिक मवेशियों के मौत मामले से ग्रामीणों में चिंता दिखी है।
Tags
jabalpur