जिले में बाहर से आए संगिद्ध पर नजर सीमा पर चौकसी सख्त | Jile main bahar se aye sandigdh pr nazar

जिले में बाहर से आए संगिद्ध पर नजर सीमा पर चौकसी सख्त 

जिले में बाहर से आए संगिद्ध पर नजर सीमा पर चौकसी सख्त

जबलपुर (संतोष जैन) - शहर में 1 सप्ताह में कोई नया को रोना संक्रमित नहीं मिला है लेकिन खतरा अभी टला नहीं है अन्य जिलों और प्रदेशों से आए लोगों में कुछ संगीत संदिग्ध मिले हैं बाहर से आने वालों में ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्रों के लोग इसके मद्देनजर प्रशासन ने अन्य जिलों से जोड़ने वाली सीमाओं पर चौकसी और ग्रामीण क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी है जिले में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति के लिए  स्वास्थ्य जांच को अनिवार्य कर दिया है बाहर से आने वाले लोगों के स्वास्थ्य जांच में संदिग्ध पाए जाने पर जिले की सीमा पर बने आइसोलेशन सेंटर में या जरूरत  के अनुसार 7 दिन हॉस्पिटल में भर्ती रहना होगा शहर में संक्रमनपर काबू पाने के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करने के प्रयास किए जा रहे हैं सर्राफा कारोबारी परिवार सहित युवक का सेकंड टेस्ट नेगेटिव अब बच्चे हैं 4  तीन महीने के लिए मेडिकल स्टाफ भर्ती लाल पीले हरे पत्र से देंगे लाक डाउन तोड़ने पर चेतावनी दोबारा उल्लंघन पर ऐसे लोग सीधे जेल जाएंगे  एसपी अमित सिंह ने बताया कि पिछले 20 मार्च से लगातार जिले में कुछ लोग कुछ क्षेत्रों में इसका उल्लंघन किया जा रहा है दुकानदार वाहन चालक और अन्य लोग लगातार आदेश की अवहेलना कर रहे हैं ऐसे लोगों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए शुक्रवार से सभी थाना प्रभारियों को लाल पीले और हरित पुलिस चेतावनी पत्र दिए गए हैं अब इसी के माध्यम से कार्रवाई होगी  जमाखोरों पर कसेगा शिकंजा।

Post a Comment

Previous Post Next Post