बुधवार को मिला संक्रमित 3 दिन पहले पॉजिटिव आए व्यक्ति का पारिवारिक मित्र | Budhwar ko mila sankramit 3 din pehle positive

बुधवार को मिला संक्रमित 3 दिन पहले पॉजिटिव आए व्यक्ति का पारिवारिक  मित्र

जबलपुर (संतोष जैन) - 1 दिन  राहत के बाद बुधवार को एक और को रोना संक्रमित मिलने से प्रशासन चौकन्ना हो गया नया मरीज 3 दिन पहले पॉजिटिव आए 70 वर्षीय सुरेंद्र सोनी के बेटे का दोस्त सुशील राठौर बताया जा रहा है जो कि सर्राफा दर हाईे उनके घर के पास ही रहता है इसके पहले सुरेंद्र का 10 साल का  पोता भी संक्रमित पाया गया था सोनी परिवार के बाकी सभी सदस्यों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद इस नए मरीज में सामुदायिक संक्रमण के खतरे को बढ़ा दिया है जिले में अब कुल संक्रमित ओं की संख्या 13 हो गई है जिनमें से 6 स्वस्थ हो चुके हैं    सुशील को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में के को रोना आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है

Post a Comment

Previous Post Next Post