बुरहानपुर में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए निरंतर प्रयास जारी
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - जिले में कोरोना वायरस (कोविड 19) के संक्रमण के रोकथाम ओर बचाव के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे है। इसी तारतम्य में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर राजेश कुमार कौल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक बी एस बिरदे, अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र तारणेकर, एसडीएम के.आर. बड़ोले, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती शैली कनास सहित विभिन्न समाज के धर्मगुरु उपस्थित रहे। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि भारत शासन के द्वारा पूरे भारत देश मे 21 दिवस का लॉक डाउन घोषित किया गया है उसका सभी नागरिक पालन करे सोशल डिस्टेंस बनाये रखे। शासन द्वारा (कोविड 19) के संक्रमण के रोकथाम ओर बचाव के लिए जो गाइड लाइन निर्धारित की गई है। उसका हम सभी आवश्यक रूप से पालन करें। उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में सभी लोगो का साथ आवश्यक है।
Tags
burhanpur