ग्रीन बेल्ट ओर क्लीन बेल्ट वाले जिले में कोरोना का एक मरीज पाजिटिव निकला
अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - कोरोना संक्रमण बीमारी को लेकर अलीराजपुर जिला अभी तक ग्रीन बेल्ट ओर क्लीन वर्ग श्रेणी में था। फलस्वरूप जिलेवासी राहत की नींद ले रहे थे। मगर जिलेवासियों की तब नीद हराम हो गई जब उन्हें पता चला कि अलीराजपुर जिले में कोरोना ने दस्तक दे दी है। आज बुधवार को जिला चिकित्सालय स्थित आइसोलेशन सेंटर में भर्ती एक उदयगढ़ युवक की जांच रिपोर्ट पोजेटिव आई है। उक युवक की पोजेटिव रिपोर्ट आने के बाद जिला प्रशासन ओर स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है और ग्राम उदयगढ़ की सीमाओं को चारों ओर सील करने की प्रक्रिया प्राम्भ कर है। इधर जिले में एसपी विपुल श्रीवास्तव ने 20 अप्रेल तक कफ्र्यू घोषित कर दिया है। पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने बताया कि उक्त मरीज का नाम इंतजार खान है। जो जनशिक्षक के पद पर कार्यरत भी है। युवक जो कि गत कई दिनों से बीमार चल रहा था। जिसे जिला अस्पताल में विगत 9 मार्च से ही भर्ती किया हुआ था। वह 30 मार्च को कही से लौटा था। वह सर्दी खांसी बुखार से पीड़ित था। निमोनिया भी उसे पाॅजिटिव निकला था। वह लगातार भाबरा कठ्ठीवाड़ा और दाहोद घूम रहा था। एक निजी लैब टेक्निीशयन और एक बंगाली डाक्टर के संपर्क में भी रहा। वह जनपद में बनाए गए करुणा डेस्क पर भी इसने काम किया है।
जिले में एक मरीज पाजिटिव मिलने के बाद कलेक्टर ओर एसपी सहित प्रशासनिक अमला व चिकित्सकों की टीम उदयगढ़ पहुंची और मरीज के घर व आसपास की जानकारी प्राप्त की। उदयगढ़ क्षेत्र की चारों ओर की सीमाएं सील करने का काम शुरू हो गया है।
Tags
jhabua