प्रेम-प्रसंग के चलते युवक-युवती ने पेड़ पर फाँसी लगाकर की आत्महत्या | Prem prasang ke chalte yuvak yuvtti ne ped pr fansi lagakar

प्रेम-प्रसंग के चलते युवक-युवती ने पेड़ पर फाँसी लगाकर की आत्महत्या

प्रेम-प्रसंग के चलते युवक-युवती ने पेड़ पर फाँसी लगाकर की आत्महत्या

अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - जिले के नानपुर थाना अंतर्गत ग्राम बामन्टा में युवक-युवती के प्रेम प्रसंग के चलते फाँसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। दोनों युवक-युवती ने एक पेड़ पर फाँसी का फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। नानपुर पुलिस में मर्ग कायम कर विवेचना जारी कर दी है। नानपुर पुलिस थाना प्रभारी मोहनसिंह डॉवर ने आज तक 24 न्यूज़ ब्यूरो को बताया कि युवक गणेश भिंडे निवासी बामन्टा ओर युवती अंतर भिंडे निवासी कोदली आपस मे एक दूसरे से प्रेम प्रसंग करते थे। साथ ही वह एक दूसरे के करीब के रिशेतेदार होकर वह रिश्ते में भाई-बहन लगते थे।। घर वाले उनकी शादी को लेकर मंजूर नही थे। दोनों युवक युवती ने देखा कि परिजन हमारी शादी नही होने देंगे। इसलिए उन्होंने गत रात्रि को एक पेड़ पर फाँसी का फंदा लगाकर झूल गए और ओर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। थाना प्रभारी श्री डॉवर ने दोनों पक्षों की ओर से मर्ग कायम कर आत्महत्या के कारणों की जारी कर दी है।


Post a Comment

Previous Post Next Post