38 संधिगधों की रिपोर्ट नेगेटिव 10 हजार से अधिक होम कोरनटाइम
कोरोना पाजी टू के संपर्क में आई डॉक्टर सहित अन्य में भी संक्रमण नहीं
जिले में शनिवार को पाच कोरो ना संक्रमित मिलने के बाद रविवार का दिन जबलपुर के लिए राहत भरा रहा
जबलपुर (संतोष जैन) - संक्रमित के क्लोज कांटेक्ट में आए कुछ लोगों सहित 38 संदिग्धों के नमूनों की जांच में संक्रमण नहीं मिला सर्राफा कचनार सिटी कंटेनमेंट एरिया सहित कुछ र डम सैंपल रविवार को जांच के लिए नेशनल ऑफ इन ट्राईबल हेल्थ में भेजे गए थे इसमें कोरोना संक्रमित के क्लोज कांटेक्ट के लोग इलाज करने वाली एक डॉक्टर और मेडिकल अस्पताल में इलाज के दौरान जान गवाने वालेगड़ा फाटक निवासी वृद्ध का भी सैंपल शामिल था सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और कचनार सिटी एरिया में रविवार को डोर टू डोर सर्वे पूरा हो गया संक्रमित वालों को हॉस्पिटल और उनके संपर्क में आने वालों को कौन टाइम किया गया है जिले में अब तक 10000 से अधिक लोगों को कौन टाइम गया है 9 सिपाही सहित 13 डिस्चार्ज सुपर स्पेशलिटी में शिफ्ट किए गए संक्रमित
Tags
jabalpur