मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया ऐलान भोपाल इंदौर समेत अन्य हॉटस्पॉट जिले रहेंगे बंद
प्रदेश के 26 जिलों में आज से शुरू होगी आर्थिक गतिविधियां खुलेंगे बाजार
किसानों को अगले हफ्ते भेजेंगे 3000 करोड़
पैसे का रोना नहीं रोएंगे काम करेंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
बल्लभ भवन में शुरू नहीं होगा काम
भोपाल (संतोष जैन) - मध्य प्रदेश के 26 जिलों के लिए राहत भरी खबर है जहां कोरोना का एक भी मरीज नहीं है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए ऐलान किया कि इन जिलों में आर्थिक गतिविधियां शुरू होंगी साथ ही बाजार भी खुल जाएंगे लेकिन इसमें सोशल डिस्टेंसिंग और लाभ डाउन के नियमों का पालन करना होगा मुख्यमंत्री ने कहा 20 अप्रैल से छूट के लिए प्रदेश को 3 हिस्सों में बांटा है इसके तहत जो जिले संक्रमण मुक्त हैं वहां सभी आर्थिक गतिविधियां शुरू होगी जहां एक शहर या इलाके में संक्रमण है वहां कंटेनमेंट इलाके से ना तो कोई बाहर जा पाएगा और ना ी उसमें प्रवेश करेगा इन इलाकों में आर्थिक गतिविधियां बंद रहेंगे हालांकि बाकी क्षेत्रों में ढील रहेगी वही हॉटस्पॉट बन चुके जिलों में किसी भी तरह की छूट नहीं दी जाएगी इनमें भोपाल इंदौर और उज्जैन के साथ कुछ जिले शामिल है
यह है हॉटस्पॉट जिले 10 से ज्यादा के केस
इंदौर भोपाल उज्जैन जबलपुर खरगोन मुरैना बड़वानी होशंगाबाद खंडवा धार देवास और विदिशा
10 से कम के केस
राजगढ़ अलीराजपुर आगर मालवा टीकमगढ़ रतलाम मंदसौर शाजापुर सागर रायसेन शिवपुर बैतूल छिंदवाड़ा वही शिवपुरी और ग्वालियर में सभी मरीज ठीक इन जिलों में कोई केस नहीं भिंड गुना अशोकनगर दतिया नीमच झाबुआ की ओर बुरहानपुर हरदा दमोह पन्ना छतरपुर कटनी सीधी नरसिंहपुर सिवनी मंडला बालाघाट रीवा सिंगरौली सतना उमरिया डिंडोरी शहडोल अनूपपुर निवाड़ी