भर्तीपुर मुकादम गंज और निवार गंज क्षेत्र में व्यापार को अनुमति | Bhartipur mukadam ganj or nivar ganj shetr main vyapar

भर्तीपुर मुकादम गंज और निवार गंज क्षेत्र में व्यापार को अनुमति 

जबलपुर (संतोष जैन) - शहर के भर्तीपुर मुकादम गंज निवार गंज क्षेत्र में  नियमों के तहत व्यापार की अनुमति प्रशासन ने दि एसडीएम  रांझी में भर्ती पुर एवं मुकदम गंज बाजार क्षेत्र के थोक किराना एवं अनाज व्यापारी एवं एसडीएम अधारताल ने शहर क्षेत्र कोतवाली में अनाज व्यापारियों को यह अनुमति दी है अलग-अलग आदेश में कहा गया है कि बाजार क्षेत्र में व्यापारी सिर्फ थोक व्यापार करेंगे व्यापारियों के साथ निजी एवं दोपहिया वाहन प्रतिबंधित रहेंगे कम से कम श्रमिकों को दुकान में लोडिंग एवं अनलोडिंग के लिए रखे जा सकेंगे सभी मास्क लगाने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग रखेंगे बाजार क्षेत्र की सभी दुकानों को नियमित रूप से सैनिटाइज करना अनिवार्य होगा बाजार क्षेत्र के अंदर कैंटीन जल सभाकक्ष शौचालय एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों को नियमित रूप से सैनिटाइज करना होगा सब्जी का थोक कारोबार भी शुरू किया जा सकता है

Post a Comment

Previous Post Next Post