कोरोना को लेकर सभी धर्मावलम्बियों से प्रशासन के अधिकारियो ने की चर्चा | Corona ko lekar sabhi dharmavlambiyo se prashasan ke adhikariyo

कोरोना को लेकर सभी धर्मावलम्बियों से प्रशासन के अधिकारियो ने की चर्चा

कोरोना को लेकर सभी धर्मावलम्बियों से प्रशासन के अधिकारियो ने की चर्चा

गन्धवानी (महेश सिसोदिया) - प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये एहतियात कई कदम उठाये गये है इसी सिलसिले में आज सभी धर्म सम्प्रदाय के प्रमुखों के साथ ही नगर के गणमान्य नागरिकों के साथ अधिकारियो ने चर्चा कर सभी से अभिमत लिये गये इस मीटिंग में हिन्दू,मुस्लिम,जैन,एवं सिक्ख समाज के धर्मगुरुओं ने अपने विचार रखे सबसे पहले बीमारी की गम्भीरता के बारे में थाना प्रभारी मिर्जा बेग द्वारा विस्तार से समझाया गया इसके पश्चात बारी बारी से सभी लोगो ने अपनी बात रखी व् प्रशासन के साथ खन्धे से कन्धा मिलाकर हर परिस्थिति में सहयोग की बात कही है साथ ही इस बात की ख़ुशी भी जाहिर की गई है कि किसी भी प्रकार से अपने क्षेत्र में बीमारी दिखाई नही दी इसका कारण है लोग लॉकडाउन का पालन कर रहे है इक्का दुक्का अपवाद को छोड़कर लोग शासन के निर्देशों का गम्भीरता से पालन करते दिखाई दे रहे है वरिष्ठजनों से प्रशासन ने आग्रह भी किया है आगामी दिनों में आने वाले त्यौहार एवं भंडारे सार्वजनिक कार्यक्रमो को निरस्त कर दे क्यों की सोशल डिस्टेंसीग बहुत जरूरी है कोरोना बीमारी को रोकने का रामबाण ईलाज इसकी चेन को तोड़ना है तो लोगो का घरो में ही रहना बहुत जरूरी है प्रशासन द्वारा सभी धर्मव्वलम्बियो से निवेदन किया है लॉक डाउन को बनाये रखे लोगो से अपील करे लोग घरों से बाहर बिलकुल नही निकले ये सब आपकी सुरक्षा के लिये किया जा रहा है वही लोगो ने प्रशासन की सक्रियता की खूब तारीफ की है कि आप लोग हम सभी के लिये दिन रात काम कर रहे है बैठक जबरेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में रखी गई थी इस मीटिंग में प्रशासन की ओर से तहसीलदार सुनील करवडे,थाना प्रभारी एमटी बेग,सीईओ योगेंद्रसिंह जाट,बीईओ वीरसिंह राजपूत,डॉ हरीश आर्य उपस्थित थे वही धर्मावलम्बियों में हिन्दू समाज की ओर से पण्डित भगत पाण्डे, पंडित निरंजन बलवारी वाले,गुरुदेव नित्यानन्दधाम आश्रम,मोहनलाल पाटीदार गायत्री ट्रस्ट,समाजसेवी मोहनलाल गुप्ता,राम खण्डेलवाल,जैन समाज अध्यक्ष महेंद्र पटौदी,राठौड़ समाज अध्यक्ष रवि राठौड़,सिर्वी समाज अध्यक्ष हुकुम पँवार,वरिष्ठ पत्रकार मोहनलाल काग, मण्डल अध्यक्ष मोहनलाल आर्य,सिक्ख समाज प्रमुख सतपाल बरनाला एवं सभी गणमान्य नागरिक एवं  मीडियाकर्मी उपस्थित थे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post