एक तस्वीर ऐसी भी, इस वक्त महामारी के इस दौर में पूरी दुनिया के लिए वरदान बने डॉक्टर
झाबुआ (अली असगर बोहरा) - झाबुआ के डॉ सावन सिंह चौहान आरएमओ ड्यूटी के बाद घर आते है ओर बाहर खाना खाकर चले जाते है जब वह ड्यूटी पर आते है तो घर वाले बाहर खाना लगा देते है डॉ चौहान ने बताया कि विपत्ति के इस दौर में हमारा पहला फर्ज है अपनी सेवाएं देना हमने अपने परिवार छोड़ इस कोराना महामारी से लड़ रहे है जिनकी की एक नन्हा बेटा भी है जिनको दूर से ही देखकर मन और दिल को समझाना पड़ रहा है। डॉक्टर साहब जैसे तैसे खुद को तो समझा लेते हैं परंतु बेटे को समझाना इस वक्त भारी पड़ रहा है ऐसे देश के कर्म वीरों को जनता का नमन है।
Tags
jhabua