विधायक कावरे गांव-गांव जाकर लोगों की कर रहे हैं मदद | Vidhayak kavre ganv ganv jakar logo ki kr rhe madad

विधायक कावरे गांव-गांव जाकर लोगों की कर रहे हैं मदद

अधिकारियों की बैठक लेकर राहत शिविर का लिया जायजा

विधायक कावरे गांव-गांव जाकर लोगों की कर रहे हैं मदद

बालाघाट (देवेंद्र खरे) - आज पूरे विश्व में कोहराम मचा रहे कोराना वायरस से लड़ने का एकमेव तरीका है अनुपालन, सहयोग, सतर्कता, सावधानी और बचाव। इसी मुहिम को लेकर परसवाड़ा विधायक रामकिशोर कावरे इन दिनों क्षेत्र में गांव-गांव जाकर लोगों की मदद करते हुए जागरूक कर रहे हैं। साथ ही मास्क इत्यादि प्रतिरोधी साधनों को अपने स्तर पर बंटवारे में लगे हुए हैं। वहीं विधायक कावरे जरूरतमंदों को सरकारी केंद्रों से जारी होने वाली रसद समेत उपयोगी सामानों पर शक्ति से निगरानी बरत रहे हैं। ताकि विपदा के दौर में लोगों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानियों का सामना ना करना पड़े। इसी क्रम में अपने परिवार के दूसरे दिन कल विधायक कावरे ने जनपद पंचायत बालाघाट में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, तहसीलदार, चिकित्सक और समन्वय अधिकारियों व अन्य कर्मचारियों के साथ बैठक कर कोरोना महामारी से बचाव के लिए किए जा रहे उपाय, कार्य और सहयोगों पर चर्चा की। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में भी पर्याप्त कीटनाशक छिड़काव और बचाव के समस्त साधन मुहैया करवाने की बात कही।बेवजह घर से बाहर ना निकले।

विधायक कावरे गांव-गांव जाकर लोगों की कर रहे हैं मदद

Post a Comment

Previous Post Next Post