मध्यप्रदेश में आईफा अवार्ड को लेकर खर्च होने वाली राशि का इस्तेमाल होगा करोना महामारी से बचाव में | Mp main ifa award ko lekar kharch hone wali rashi ka istemal

मध्यप्रदेश में आईफा अवार्ड को लेकर खर्च होने वाली राशि का इस्तेमाल होगा करोना महामारी से बचाव में

भोपाल (संतोष जैन) - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आईफा अवार्ड के लिए खर्च होने वाली राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा करने का दिया सुझाव।

कोरोना  समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा- इस समय कोरोना  महामारी भयंकर आपदा। आइफा अवॉर्ड्स की राशि का इस्तेमाल कोरोना की रोकथाम में किया जाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post