डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती पर 14 अप्रैल रात 8 बजे एक साथ दिए जलाकर करेंगे बाबा साहेब को याद | Dr bhimrao ambedkar jayanti pr 14 april raat 8 baje ek sath diye

डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती पर 14 अप्रैल रात 8 बजे एक साथ दिए जलाकर करेंगे बाबा साहेब को याद

डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती पर 14 अप्रैल रात 8 बजे एक साथ दिए जलाकर करेंगे बाबा साहेब को याद

अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - 14 अप्रैल सविंधान निर्माता डॉ0भीमराव आंबेडकर की जयंती आ रही है। जिसे प्रतिवर्ष अलीराजपुर जिले में जिला स्तरीय आयोजन कर बस स्टैंड पर सभा ओर रैली के माध्यम से अम्बेडकरनगर जाकर बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाता रहा है। जिसमे जिलेभर से हजारो कार्यकर्ता ओर अम्बेडकर अनुयायी आते है और श्रद्धा सुमन अर्पित करते है। तीन दिन बाद बाबा साहेब की जयंती आरही है और देश मे कोरोना वायरस महामारी के चलते लोकडॉउन चल रहा है ओर लोकडॉउन आगे बढ़ना भी लगभग तय है।देश के हालात को देखते हुए पूरे देश में देशप्रेमी लोग एकजुट होकर लोकडॉउन को सफल बनाने के लिए आगे आ रहे है और देश मे कोरोना 3रे चरण में न पंहुचे उसके लिए हमारा घरों में ही रहना जरूरी है। इसलिए प्रदेशभर के सामाजिक संगठनों ने भी आपसी मोबाइल, दूरभाष से बात कर आगामी 14 अप्रैल को होने वाले सभी आयोजन, कार्यक्रम निरस्त कर दिए है और इस सबन्ध में एक सन्देश जारी किया है। देश के साथ जिले में भी आगामी 14 अप्रैल को सविंधान निर्माता,भारत रत्न बाबा साहेब की जयंती मनाई जाएगी। लेकिन घरों में सोशल डिस्टेन्स के साथ एक साथ अपने घरों में दरवाजे, छतों पर दीपक जलाने की बात कही है। सर्वसमाज ओर संगठन ओर आम जनता से अपील की है के देश मे नारी मुक्ति के दाता,देश के प्रत्येक नागरिक को समान अधिकार दिलाने वाले सविंधान निर्माता की जयंती पर सम्मान देने को कहा है। ज्ञात रहे के प्रतिवर्ष शासन,प्रशासन स्तर पर डॉ0 भीमराव अंबेडकर की जयंती पर बड़े बड़े आयोजन होते है जो इस बार रद्द कर दिए जाएंगे। आदिवासी समाज के कार्यकर्ताओं ने बताया के अलीराजपुर जिले में बाबा साहेब की एक मात्र मूर्ति अंबेडकर नगर तीखी इमली में ही है जहाँ 14 अप्रैल को सुबह 4 कार्यकर्ता जाएंगे और प्रतिमा पर सिर्फ माल्यार्पण करेंगे।इस प्रेस नोट के माध्यम से प्रशासन से भी निवेदन कीया है के वो कोई आयोजन न करे किंतु बाबा साहेब की प्रतिमा के आसपास साफ सफाई,कलर का कार्य जल्दी पूरा करवाये। 

वही कोरोना से निपटने के लिए जिलेवासियों से घरों में ही रहकर सुरक्षित रहने की अपील की है यदि किसी गरीब,दलित,या मज़दूर को किसी प्रकार की राशन,अनाज अथवा इमरजेंसी आवश्यकता हो तो  आदिवासी समाज संगठन के किसी भी कार्यकर्ता से सीधे संपर्क करने की बात कही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post