गीत संगीत से पुलिस प्रशासन ने किया कोरोनावायरस से बचै व बचाने का दिया संदेश | Geet sangeet se police prashasan ne kiya corona virus se

गीत संगीत से पुलिस प्रशासन ने किया कोरोनावायरस से बचै  व बचाने का दिया संदेश

गीत संगीत से पुलिस प्रशासन ने किया कोरोनावायरस से बचै  व बचाने का दिया संदेश

थांदला  (कादर शेख) - आजाद चौक आजाद प्रतिभा को नमन करते हुए  गीत संगीत से पुलिस प्रशासन ने किया कोरोनावायरस से बचै  व बचाने का दिया संदेश इस अवसर पर एसडीओपी एम एस गवली  और सुरेंद्र चौहान ने लय  बंद गीत गाकर लॉक डाउन का पालन करें  घर में रहे सुरक्षित रहे , एसडीएम जीएस बघेल ने मास पहने लगातार हाथ होते रहे और प्रशासन का सहयोग करने की अपील की डॉक्टर मनिस दुबे ने पुलिस प्रशासन का बहुत अच्छा सहयोग पर  जनता जनार्दन का और पुलिस प्रशासन का आभार प्रकट किया इस अवसर पर एसडीएम जीएस बघेल एसडीओपी एमएस  गवली टीआई मीणा हेड कांस्टेबल जगदीश नायक रवि वर्मा आरक्षक महेन्द्र नायक प्रकाश मीणा वह पत्रकार बंधुओं और जनता ने ऊपर अपने घरों सै  पुलिस प्रशासन की हौसला अफजाई करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया ।


Post a Comment

Previous Post Next Post