बुरहानपुर से आज 11 नागरिकों के सैम्पल इंदौर लैब में भेजे गए हैं
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - आज जिले से 11 नागरिको के सैंपल स्पॉट से लिये गए। सैम्पल लेने वाली टीम में डॉ. गौरव थावानी, डॉ. प्रतीक नवलखे, रविन्द्र राजपूत, एवं टेक्नीशियन मौजूद थे।
इन लोगो के सैम्पल जांच हेतु भेजे
3 मोमिनपुरा के निवासी,
1 चिकित्सक,
1 ग्राम निमंदड निवासी व्यक्ति,
1 मेडिकल का कर्मचारी,
5 अन्य लोंग है।
यह जानकारी जिले के स्वास्थ अधिकारी विक्रम सिंह वर्मा द्वारा दी गई।
Tags
burhanpur