लॉक डाउन का उल्लंघन कर बेच रहे थे शराब | Lock down ka ullanghan kr bech rhe the sharab

लॉक डाउन का उल्लंघन कर बेच रहे थे शराब 

जबलपुर (संतोष जैन) - जिले में अलग-अलग स्थानों पर पुलिस ने की कारवाई जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लाग डाउन का उल्लंघन कर शराब बेच रहे 8 लोगों के खिलाफ पुलिस ने आबकारी एक्ट और धारा 188 का प्रकरण दर्ज किया खमरिया पुलिस के अनुसार वर्धा घाट पुलिया के पास दबिश देकर मझगवां पनागर निवासी संजीव कुल 5 लीटर शराब के साथ दबोचा वहीं बेलबाग पुलिस ने कंजर मोहल्ला निवासी सिकंदर जाट को 45  पाव देशी शराब के साथ दबोचा पुलिस ने आवास  पढ़ रिया जलगांव में दबिश देकर राम चौधरी को 5 लीटर और काला डूंगर गांव से जानकी पटेल को 11पाव देसी शराब बिक्री के ₹330 के साथ दबोचा वहीं घमापुर पुलिस ने मोहल्ले में अभिषेक राजपूत को 20 पाव देसी शराब ओम कला मंदिर के पास रहने वाले स्वप्निल बर्मा को 25 और झंडा चौक पर कांच घर छोटी खेरमाई निवासी मेवालाल चौधरी को 20 देसी शराब के साथ दबोचा वहीं लालगंज पुलिस ने फाटक के पास जितेंद्र कुमार गुप्ता को शराब की बोतल प्लास्टिक के डिस्पोजल गिलास पानी पाउच के साथ दबोचा

Post a Comment

Previous Post Next Post