सोण्डवा विकासखण्ड की शालाओं में अध्यानरत छात्रों को समूह द्वारा एमडीएम गेंहू का विरतण किया प्रारम्भ | Sondwa vikas khand ki shalao main adhyanrat chhatro ko samuh dvara sdm

सोण्डवा विकासखण्ड की शालाओं में अध्यानरत छात्रों को समूह द्वारा एमडीएम गेंहू का विरतण किया प्रारम्भ

सोण्डवा विकासखण्ड की शालाओं में अध्यानरत छात्रों को समूह द्वारा एमडीएम गेंहू का विरतण किया प्रारम्भ

अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए कक्षा 1 ली से 8वी तक के अध्यनरत समस्त छात्रो की सभी परीक्षाएं निरस्त कर जनरल प्रोमोशन का निर्णय लिया गया है। शासन दुवारा मध्यान भोजन कार्यक्रम के अंतर्गत समस्त प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में अध्यनरत छात्रो को खाद्यान सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत छात्रो को भोजन वितरण करने वाले समूह के दुवारा छात्रो को घर-घर सम्पर्क कर अध्यक्ष/सचिव एवं शाला प्रभारी की उपस्थिति में खाद्यान समग्री का वितरण किया जा रहा है। जिसके फलस्वरूप सोण्डवा में बीआरसी भंगुसिंह तोमर के मार्गदर्शन में सुविधा स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष सुनीता किशन एवं सचिव मीरा धर्मेंद्र तथा क0मा0वी0 सोण्डवा की शाला प्रभारी सुनीता कुशवाह की उपस्थिति में मार्च माह के 11 दिवस एवं अप्रेल माह के22 दिवस के मान से कुल 33 दिवस का खाद्यान वितरण का कार्य घर घर सम्पर्क कर सोशियल डिस्टेंट का पालन करते हुए प्रारंभ किया गया है । इस दौरान बीएसी कलसिंह डावर एवं सीएसी  जितेंद्र चौहान उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post