शान्तिधाम समिति 1 हजार बच्चों को वितरण करेगी दूध बिस्किट पैकेट
आमला (रोहित दुबे) - शहर की शांति धाम समिति द्वारा दिनांक 26 अप्रैल को शहर में 1 हजार बच्चों को दूध तथा बिस्किट पैकेट वितरण करेगी ।समिति के अध्यक्ष विजय अतुलकर ने बताया कोरेना संकट लॉक डाउन में शोसल डिस्टेंटिंग का पालन लोगो को सेनेटाइजर मास्क के उपयोग समजाइस भी दी जा रही है। इसके पूर्व में कोरेना संकट में लाकडाउन में शहर में गरीब परिवारों को राशन तथा भोजन समिति द्वारा पहुचाया गया था । सैकड़ो गरीब परिवारो को 500 रुपये का राशन दिया गया जिसमें दाल 5 किलो आटा शक्कर एवं चावल था। राशनशांति धाम समिति द्वारा शहर में गरीबो को हरी सब्जियां भी दी गई थी ।कोरेना संकट में समिति द्वारा गरीबो के लिए समय समय पर हर तरह की संभव मदद की जा रही है । गौरतलब होगा कि पूर्व केबिनेट मंत्री माननीय सुखदेव पांसे की विवाह वर्षगांठ के अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनील शर्मा के मार्गदर्शन में कोरोना महामारी के चलते लाकडाउन के बारे में जागरूक किया एवं में आमला शहर में जरूरतमन्दो को राशन सामग्री वितरण शांतिधाम समिति अध्यक्ष एवं प्रियंका गांधी कांग्रेस संगठन के राष्ट्रीय सचिव विजय अतुलकर द्वारा किया गया इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष प्रकाश तायवाडे, पूर्व नपा उपाध्यक्ष शाबीर शाह, इस्राइल शाह, बीएम लोनारे,अकरम खान, सत्तू यादव, प्रिंस कुमार साहू, रशीद खान, रमजान खान, सीटू साहू, विशाल अतुलकर, पीयूष अतुलकर आदि कांग्रेसजन मौजूद थे.।
Tags
dhar-nimad
