विधायक भुरिया पर कार्यवाही के विरोधस्वरूप जिला कांग्रेस ने कड़ी निंदा की
अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - लोकतांत्रिक देश मे आमजनता, छात्रों और मजदूरों की आवाज बुलंद करने वाले आदिवासी नेता और झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया के खिलाफ कार्यवाही करने को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने कड़ी निंदा की है। उक्त जानकारी देते हुवे जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल एवं कार्यवाहक अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर ने बताया कि विगत दिनों झाबुआ में प्रदेश के आदिवासी नेता और झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया पर भाजपा नेताओं के दबाव में आकर जिला प्रशासन द्वारा की एफआईआर की कार्यवाही की गई। क्या फसे हुवे छात्रों और मजदूरों की आवाज उठाना भी गलत है। प्रदेश सरकार आदिवासी जिले के छात्रों और मजदूरों के साथ भेदभाव कर रही है। जबकि प्रदेश सरकार ओर मुख्यमंत्री को चाहिए कि ऐसे संकट के समय आदिवासी क्षेत्रों के फसे छात्रों और मजदूरों को लाने के लिए उचित प्रयास करना चाहिए। उन्होंने बताया कि विधायक श्री भुरिया ने लॉक डाउन में जिले के फंसे छात्रों और मजदूरों की आवाज उठाकर कलेक्टर को आवेदन सोपा था। जनता की आवाज को उठाने वालो पर कार्यवाही करना प्रदेश सरकार की दमनकारी नीति को दर्शाता है। नेताओ ने गुजरात में फसे जिले के मथवाड निवासी मजदूर युवक के घर नही पहुंचने की चिंता में हुई मौत पर शोक सवेदना जताया और प्रदेश सरकार से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजे की मांग की। वही जिला कांग्रेस ने अभा कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी के खिलाफ अमर्यादित ओर विवादित टिप्पणी करने वाले एक टीवी पत्रकार के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग की। विधायक श्री भुरिया पर कार्यवाही को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेश पटेल, जोबट विधायक सुश्री कलावती भुरिया, अलीराजपुर विधायक मुकेश पटेल, नपाध्यक्ष सेना पटेल, कार्यवाहक अध्यक्ष ओम राठौर,पूर्व जिलाध्यक्ष राधेश्याम माहेश्वरी, वरिष्ठ नेता प्रकाश जेन, डॉ. आराम पटेल, सैय्यद मम्मा मियां, कमरू अजनार, कैलाश चौहान, भुरू अजनार, लईक भाई, मदन डॉवर, पारू भाई बारिया, मोहन भाई, ऊषान गरासिया, राजेन्द्र टवली, सुरेश सारडा सहित जिला पदाधिकारी, शहर कांग्रेस, युवक कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एएसयूआई, सेवादल ओर आईटी सेल के पदाधिकारियों ने घोर निदा की है।
Tags
jhabua
