व्यापारियों को कोरोना से सावधान रहने के लिए बताये उपाय
मेडीकल एसोशिएशन ने कलेक्टोरेट में बांटे मुफ्त में मास्क
महंगे मास्क बेचने पर होगी कार्यवाही
झाबुआ (अली असगर बोहरा) - कोरोना के प्रकोप को देखते हुए उससे बचाव और वायरस के रोकथाम के लिए सभी विभाग सजग है और लोगों को सावधानी बरतने का कह रहे है इसी कड़ी में खाद्य एवं औषधी प्रशासन ने व्यापारियों की बैठक ले कर कोरोना की रोकथान के लिए सतर्कता बरतने को कहा वहीं दवाई दुकानदारो ने कलेक्टोरेट में कर्मचारियों को मुफ्त में मास्क बांटे। शुक्रवार को झाबुआ में खाद्य एवं औषधी प्रशासन द्वारा हॉटल शांति निकेतन में व्यापारियों की बैठक आयोजित कर उनको कोरोना वायरस के रोकथाम को लेकर सावधानिया रखने के लिए कहा। बैठक में व्यापारियों को बताया कि वे अपने हॉटल रेस्टोरेंट में सेनेटाइजर रखे, लोगों की बैठक व्यवस्था में दूरी बनाये, कीचन की सफाई पर ध्यान दे, साथ ही सर्व करने वाले कर्मचारियों को मास्क पहनाये और उनको गल्बस् भी पहनाये। कोरोना वायरस से बचने के लिए मेडीकल एसोशिएशन द्वारा शनिवार को कलेक्टोरेट में मास्क मुफ्त में बांटे गये...
कार्यालय पर कलेक्टर के नहीं होने पर एसोशिएशन मुफ्त मास्क देने के लिए कलेक्टर के घर पर भी गये। दुकानो पर सेनेटाइजर और मास्क के बढ़ते भाव के बारे में बताते हुए कहा कि, दवाई दुकानो पर ही महंगे आ रहे है और हाल फिलहाल में तो किसी भी दूकान पर सेनेटाइजर उपलब्ध नहीं है। मास्क भी जो बहुत से लोगों ने महंगे भाव में बेचे है उनको अब 20 रुपये में बेचने का शासन ने निर्देश दिया है। बहरहाल, देश के प्रधानमंत्री ने भीड़ एकत्र रने के लिए मना किया है, और लोग है कि इकठ्ठे हो कर अपील की धज्जीया उड़ा रहे है।
Tags
jhabua