श्रंगेश्वर महादेव तीर्थ पर भी 31 मार्च तक रहेगा दर्शन को प्रतिबंध | Shrangareshwar mahadev tirth pr bhi 31 march tak rahega darshan

श्रंगेश्वर महादेव तीर्थ पर भी 31 मार्च तक रहेगा दर्शन को प्रतिबंध

श्रंगेश्वर महादेव तीर्थ पर भी 31 मार्च तक रहेगा दर्शन को प्रतिबंध

झकनावदा (राकेश लछेटा) - पेटलावद तहसील के प्रसिद्ध मधु कन्या एवं माही नदी के तट पर विराजे श्रंगेश्वर महादेव तीर्थ पर भी कोरेना वायरस के चलते बाबा महाकाल के दर्शन पर प्रतिबंध लगाया गया है उक्त जानकारी देते हुए श्रंगेश्वर महादेव तीर्थ के गादीपति श्री रामेश्वर गिरी जी महाराज ने बताया कि 31 मार्च तक मंदिर में केवल पूजन अर्चन के लिए मंदिर के पुजारी ही प्रवेश करेंगे अन्य किसी को मंदिर में प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा साथ ही बताया कि आप समस्त भक्तों से निवेदन है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जो अपील की गई है उस को ध्यान में रखते हुए एक स्थान पर अत्यधिक पब्लिक का जमावड़ा ना हो जिसे संक्रमित बीमारी जन-जन तक ना फैले, साथ ही महंत रामेश्वर गिरी जी एवं पुजारी राजेश शर्मा ने समस्त महाकाल भक्तों  से अपील की है कि आप अपने घर से कम से कम निकले और अति आवश्यक हो तभी घर के बाहर निकले घर के अंदर रहकर भी अपने व अपने परिवार के स्वास्थ्य का ध्यान रखे ।

Post a Comment

0 Comments