कोरोना वायरस के मद्देनजर कलेक्टर एवं एसपी ने चांदपुर एवं सेजावाडा स्वास्थ्य जांच चोकी का किया निरीक्षण
आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - कोरोना वायरस से बचाव और सुरक्षात्मक प्रबंधों के तहत अलीराजपुर जिले से लगने वाली महाराष्ट्र और गुजरात राज्य की सीमाओं से जुडे सडक और जल मार्ग पर जिला प्रषासन द्वारा विषेष स्वास्थ्य जांच और आवाजाही करने वालों की ट्रेवल हिस्ट्री ली जा रही है। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सुरभि गुप्ता के निर्देषानुसार जिले के गुजरात सीमा से लगे चांदपुर, सेजावाडा, छकतला सहित महाराष्ट्र से जल मार्ग से जुडे ककराना में विषेष जांच अभियान चलाया जा रहा है। ककराना में महाराष्ट्र की ओर से आने-जाने वालों को रोका जा रहा है। वहीं चांदपुर, सेजावाडा और छकतला में आने वालों की विषेष स्वास्थ्य जांच और ट्रेवल हिस्ट्री ली जा रही है। उक्त व्यवस्थाओं का जायजा लेने कलेक्टर श्रीमती गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव पहुंचे। उन्होंने चांदपुर जांच चैकी का औचक निरीक्षण करते हुए जांच दल में लगे स्वास्थ्य, पुलिस और राजस्व विभाग के अमले से जानकारी ली तथा प्रत्येक आने वाले व्यक्ति के स्वास्थ्य और ट्रेवल हिस्ट्री की जानकारी लेने के निर्देष दिए। साथ ही उक्त कार्य में किसी भी स्तर पर कोताही नहीं बरतने के निर्देष दिए। वहीं सेजावाडा जांच चैकी का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने निर्देष दिए कि बडे सहित छोटे वाहनों से आवाजाही करने वालों से भी उनके स्वास्थ्य और ट्रेवल हिस्ट्री की जानकारी ली जाए। उन्होंने निर्देष दिए कि कोई भी व्यक्ति कोरोना वायरस से संभावित अथवा प्रभावित लगता है तो तत्काल प्रषासन को सूचित करें। साथ ही आने-जाने वालों को कोरोना वायरस से बचाव और सुरक्षा संबंधित जानकारी साझा की जाए।
Tags
jhabua