विधायक राजेंद्र पांडे ने जावरा अस्पताल में जायजा लिया | Vidhayak rajendra pandey ne javra aspatal main jayja liya

विधायक राजेंद्र पांडे ने जावरा अस्पताल में जायजा लिया

विधायक राजेंद्र पांडे ने जावरा अस्पताल में जायजा लिया

रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रदेश शासन हरसंभव प्रयास कर रही है। हर व्यक्ति को पूरी तरह से लॉक डाउन का पालन करना जरूरी है तभी हम अपने जीवन को बचा सकेंगे। सरकार ने चिकित्सा सुविधा के लिए कोई कमी नहीं रखी है।

उक्त बात जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय ने सिविल हॉस्पिटल जावरा महिला चिकित्सालय के अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रिंगनोद, ढोढर एवं जिले की सीमा केंद्र टोल नाका माननखेड़ा व चिकलाना स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लेने के दौरान कही। सिविल हॉस्पिटल जावरा में कोरोना संक्रमण की जांच एवं उसके उपचार हेतु की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ अनुविभागीय अधिकारी राहुल धोटे, बीएमओ डॉ.  पालडीया भी थे। आपने स्पष्ट कहा कि किसी भी चिकित्सा व्यवस्था के लिए धनराशि की कमी नहीं आने दी जाएगी। म प्र शासन ने पूरी तरह से व्यवस्थाएं की है।

यहां आपने चिकित्सा सुविधा एवं उपकरण हेतु अपने पिता व पूर्व सांसद स्व. डॉ. लक्ष्मीनारायणजी पांडेय की स्मृति में निजी रूप से 51 हजार रु का चेक एसडीएम श्री धोटे को प्रदान किया। इसके पूर्व विधायक डॉ. पांडेय अपने एक माह का वेतन भी मुख्यमंत्री राहत कोष में देने की घोषणा कर चुके हैं। विधायक डॉ. पांडेय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रिंगनोद पहुंचे जहां उन्होंने अस्थाई रूप से छात्रावास मे बनाए आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में किए जा रहे सेनेटराइज कार्य का भी निरीक्षण किया। बाद में जिले की सीमा टोल नाका माननखेड़ा भी पहुंचे। उसके पश्चात प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ढोढर, कालूखेड़ा, मावता एवं चिकलाना में भी कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा  लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post