जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में विभाग द्वारा की जा रही निगरानी, सरपंच ने बाटे मॉस्क
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - ग्राम बहादरपुर में सरपंच प्रवीण शहाने द्वारा ग्रामीणों को आज मॉस्क वितरित कर ग्रामीणों को समझाइश दी गई। बहादरपुर क्षेत्र और शाहपुर क्षेत्र में ग्रामीनो द्वारा भी कोरोना वायरस का पालन किया जा रहा है। इस कार्य में पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, कोटवार, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और आशा कार्यकर्तायें भी लगातार ग्रामीण क्षेत्र में निगरानी कर रही है। इस दौरान बाहर से आने वाले लोगों पर नजर रख रहे है। और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी बाहर से आने वालों लोगों के नाम लिखकर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा रहे है। पुलिस द्वारा अब ग्रामीण क्षेत्र में शक्ति से लोगों पर नजर रखी जा रही है। इसलिए अब गांव में सन्नाटा छाया हुआ लोग अपने-अपने घरों में बैठकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आदेशों का पालन कर रहे।
Tags
burhanpur