पेटलावद पुलिस प्रशासन की बड़ी चूक
पेटलावद (संदीप बरबेटा) - विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कोरोना वायरस जैसी महामारी हेतु प्रशासन पूरी तरीके से सख्त है तथा पेटलावद पुलिस प्रशासन अपने सख्त पेट्रोलिंग के कारण आम जनता के बीच में एक डर स्थापित कर चुका है, जोकि कोराना वायरस जैसी महामारी के निदान हेतु आवश्यक है, परंतु दो-तीन दिन में पेटलावद पुलिस प्रशासन की एक बड़ी चूक आम जनता को नजर आ रही है पेटलावद पुलिस प्रशासन मुख्य मार्गो से तथा मुख्य बाजारों में पेट्रोलिंग सख्त तरीके से कर रहा है परंतु माधव कॉलोनी ,जैन कॉलोनी, ब्लॉक कॉलोनी के अंतर्गत ग्रामीण अंचलों से आने वाले लोग तथा अनावश्यक रूप से घूमने वाले लोग इन कालोनियों से होकर निरंतर घूमते रहते हैं, परंतु पुलिस प्रशासन द्वारा इन पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जैन कालोनियों के निवासियों द्वारा बताया गया है यहां से प्रतिदिन 200 से 300 गाड़ियां निकलती है जिसके कारण कोरोना वायरस जैसी महामारी की शंका के कारण एक भय का माहौल उत्पन्न हो रहा है, पुलिस प्रशासन द्वारा जैन कॉलोनी, माधव कॉलोनी, ब्लॉक कॉलोनी में भी पुलिस के स्टॉप लगाने चाहिए, जिससे कोरोना वायरस जैसी भयानक महामारी की इस जंग में पुलिस प्रशासन पूरी तरीके से प्रशंसा के पात्र होंगे, तथा हमारे रक्षा हेतु की गई पेट्रोलिंग सार्थक होगी, तभी पेटलावद पुलिस प्रशासन की पेट्रोलिंग सख्त तथा रक्षात्मक पेट्रोलिंग मानी जाएगी ।
Tags
jhabua