विधायक ने किया अस्पताल का निरीक्षण तो कई जनसेवक पहुंचे जरूरतमंदों को पास | Vidhayak ne kiya aspatal ka nirikshan

विधायक ने किया अस्पताल का निरीक्षण तो कई जनसेवक पहुंचे जरूरतमंदों को पास

विधायक ने किया अस्पताल का निरीक्षण तो कई जनसेवक पहुंचे जरूरतमंदों को पास

धामनोद (मुकेश सोडानी) - कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने का प्रशासन का हाई अलर्ट तीसरे दिन भी जारी रहा सुबह जरूरतमंद लोग किराना दुकान और अन्य जगह पर पहुंचे तथा अपने आवश्यक वस्तुएं खरीद कर वापस घरों में पहुंच गए 10:00 बजे बाद बाजार पूरी तरह से सन्नाटे में पसर गया लगातार तीसरे दिन जनता घरों में भी परेशान दिखी हालांकि लोग चौराहे पर जाने से बचते रहे लेकिन गलियों से निकलना जारी रहा धरमपुरी विधायक पाचीलाल मेड़ा सुबह 10:00 बजे शासकीय अस्पताल पहुंचे तथा वहां आ रहे मरीजों और उनके इलाज के बारे में जानकारी ली विधायक मेड़ा ने बताया कि जल्द ही क्षेत्र में प्रकोप से बचने के लिए प्रशासनिक स्तर से  अन्य तैयारी की जा रही है इसी को लेकर चर्चा भी हुई है

इधर जनसेवक सामने आए जरूरतमंदों को भोजन बांटा

नगर के गुरुकुल स्कूल के प्रह्लाद भंडारी लगातार सामाजिक सेवा कार्य कर रहे हैं उनके द्वारा जरूरतमंद लोगों को भोजन भेजा जा रहा है जानकारी देते हुए संदीप चतुर्वेदी और अंकित पाटीदार ने बताया कि भोजन वितरण का काम हमारे जिम्मे है समाजसेवी भंडारी और अन्य सहयोगीयो संस्थानों  की मदद से भोजन बन रहा है 200 से 300 पैकेट प्रतिदिन भोजन बाटा जा रहा है नगर में आरो प्लांट का काम चल रहा था तथा मजदूर भूखे प्यासे बैठे बैठे थे नगर के अंतिम सिटोले मुकेश सोडानी को जानकारी लगी तो उन्होंने तत्काल भंडारी से संपर्क कर उन्हें भोजन भिजवाने में मदद की नगर में बस और अन्य आवागमन के साधन पूर्णत बंद रहे व्यापारियों ने नियमानुसार अपना माल सुबह 9:00 बजे के पहले गंतव्य की ओर भेज दिया

 अभी खाद्यान्न की आपूर्ति नहीं

नगर के किराना व्यवसाई भी नियमों का पूरा पालन कर रहे किराना व्यवसाई बालाजी ट्रेडिंग कंपनी के जगदीश पाटीदार ने कोरोना वायरस के प्रकोप के बचने के चलते अपनी दुकान के आगे लोहे के पाइप लगवाए तथा सभी ग्राहकों को क्रमबद्ध दूरी से बैठाया  बाद  लोगों को सामान वितरण किया अन्य व्यापारियों ने भी ऐसा ही किया थाना प्रभारी दिलीप चौधरी की जाने के बाद थाने का कार्यभार संभाल रहे राजेंद्र भदौरिया नगर में पूरे दिन मौजूद रहे एसडीओपी एनके कंसोटिया ने भी क्षेत्र में गश्त की

तथा नियमों का कड़ाई से पालन हो ऐसे निर्देश जारी किए

Post a Comment

Previous Post Next Post