जिले के दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने शहर का किया दौरा
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - आज शुक्रवार को जिला बुरहानपुर में पूर्ण रूप से बाजार बन्द रहे। कहि भी कोई दुकान आज नही खुली। एसपी. बी.एस. बिरदे ओर जिला कलेक्टर राजेश कुमार कौल दल बल के साथ शहर का दौरा करने निकले जिससे कोरोना वायरस महामारी को फ़ैलने से रोका जा सके कलेक्टर साहब ने बैंको के एटीम में सुरक्षा कर्मियों को सख्त हिदायत देते हुए सेनेटाइजर का उपयोग करने के बाद ही ग्राहकों को बैंको या एटीएमओ में प्रवेश देने को कहा। वही एसपी बिरदे ने भी अनावश्यक रूप से पास लेकर ऑटो में घूम रहे युवकों की धुनाई की साथ ही सभी लोंगो को कहा गया कि अनावश्यक बाजार में न घूमे जिससे इस महामारी बीमारी को फैलने से बचाया जा सके। जिले में आज मुस्लिम समुदाय ने भी प्रशासन का सहयोंग किया। जामा मस्जिद के इमाम साहब की हिदायत को माना और मस्जिदों में न जाकर अपने अपने घर पर ही जुम्मे की नमाज अदा की। जिससे कि हम हमारे परिवार, समाज, शहर ओर देश को कोरोना संक्रमण की बीमारी से बचा सके ओर पुलिश प्रशासन को भी सहयोग करे अपने अपने घर में ही रहे सुरक्षित रहे।
Tags
burhanpur