ईट भट्टे में संचालक फैला रहा प्रदूषण | Eit bhatte main sanchalak fela rha pradushan

ईट भट्टे में संचालक फैला रहा प्रदूषण

खेडलीबाजार के रहवासी प्रदूषण से परेशान

ईट भट्टे में संचालक फैला रहा प्रदूषण

आमला (रोहित दुबे) - ब्लाक के ग्राम खेडलीबाजार के लोग पिछले कई दिनों से प्रदूषण से परेशान है ।इस प्रदूषण के पीछे के इट भट्टा संचालक की मनमानी बताई जा रही है ।ग्रामीणों ने बताया बस्ती से लगे खेत मे इट भट्ठा लगाया गया है ।और इट पकाने में कोयले का उपयोग किया गया है ।तथा कोयला से बुरी बदबू और गेश वाला धुंआ निकल रहा ,भट्टे से रोजाना निकल रहे धुंए से खेडलीबाजार के नागरिक प्रदूषण का शिकार हो रहे है ।अधिक्तर लोग जो भट्टे के आसपास की कालोनीयो में रहते है उन्हें लगातार खासी हो रही है ।बताया जाता है इस मामले में ग्रामीणों की शिकायत के बाद ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव द्वारा भी भट्टे संचालक को हिदायत दी गई और भट्टा अन्यत्र स्थान लगाने की बात कही लेकिन कोई नतीजा नही निकला।ग्राम पंचायत से मिली जानकारी के अनुसार बोरदेही थाने के टी आई द्वारा भी इट भट्टा बस्ती इलाके में नही लगाने के निर्देश दिए है ।गौरतलब होगा कि इट भट्टे से जहा ग्रामीणों के स्वास्थ खराब हो रहे है वही पर्यावरण को भी नुकसान पहुच रहा है ।इट भट्टे का संचालन कर रहे व्यक्ति द्वारा ग्राम में पिछले कई वर्षों से उसी स्थान पर इट भट्टे का संचालन का लाखो का मुनाफा कमाया जा रहा है ।उक्त स्थान पर लाखों इट बनाई जाती है ।लेकिन ग्राम वासियों के स्वास्थ की परवाह नही की जा रही है ।इस मामले में खनिज अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में तहसीलदार व एस डी एम कार्यवाही कर सकते है ।ग्राम पँचायत चाहे तो पंचायत तो प्रस्ताव लेकर भी भट्टे संचालन पर  प्रतिबंधित कर सकती है ।

इनका कहना है 
मेरी ड्यूटी अन्यत्र इलाके में लगी है इस मामले में एस डी एम तहसीलदार से चर्चा करे।
शशांक शुक्ला 
जिला खनिज अधिकारी 
बैतुल

Post a Comment

Previous Post Next Post