विधायक ने कहा सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठाए जाएं
धामनोद (मुकेश सोडानी) - कॅरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को लेकर जनप्रतिनिधि गंभीर है क्षेत्र में रविवार के दिन स्वैच्छिक जनता कर्फ्यू पूर्णत सफल रहा दूसरे दिन धर्मपुरी विधायक पाची लाल मेड़ा ने प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक मंडी प्रांगण में ली वहां पर तहसीलदार अजमेर सिंह गौड़ एसडीओपी एन के कंसोटिया थाना प्रभारी दिलीप चौधरी नगर परिषद सीएमओ बलराम भूरे और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे विधायक ने मेड़ा ने बैठक में बढ़ रहे प्रकोप से सुरक्षा को लेकर चिंतन किया तथा आगामी जन सुरक्षा को बढ़ाने के लिए उपयुक्त निर्देश दिए विधायक ने बताया कि उपरोक्त महामारी देश में धीरे-धीरे फैल रही है हम और आप सब की जिम्मेदारी है कि मिलकर इस से लड़े वहां पर तहसीलदार अजमेर से गोड़ ने भी विचार-विमर्श कर बताया कि सुरक्षा को लेकर प्रशासन भी गंभीर है लोगों को बीमारी से बचाव के लिए समझाया जा रहा है पो पर पार्षद प्रतिनिधि महेंद्र राठौड़ राहुल राठौड़ भी मौजूद थे
मास्क के वितरण की बात हुई
विधायक ने प्रशासनिक अधिकारी को कहा कि गांव में जाकर मास्क का वितरण करना चाहिए ताकि आमजन इस गंभीर बीमारी के प्रकोप से बचें बीमारी जानलेवा है क्षेत्र में सभी दूर साफ सफाई स्वच्छता रहे इसके लिए भी विधायक ने अधिकारियों को निर्देशित किया मंडी में बैठक के दौरान सिर्फ प्रशासनिक अधिकारी ही मौजूद थे कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते बैठक में आमजन को शामिल नहीं किया गया बीएमओ कौशल के द्वारा उपरोक्त विषय में बताया गया कि मास्क का प्रचलन सिर्फ सार्वजनिक स्थान पर या भीड़ वाली जगह पर ही किया जाना चाहिए हर जगह उपयोग करना आवश्यक नहीं
अस्पतालों में सफाई के दिए निर्देश
बीएमओ कौशल को अस्पताल में साफ स्वच्छता एवं अन्य व्यवस्थाओं में सुधार के लिए विधायक ने निर्देशित किया बताया गया कि धामनोद क्षेत्र में सर्वाधिक मरीज आते हैं ऐसे में उनकी सुरक्षा का जिम्मा हमा सभी का बनता है अस्पताल में वायरस और अन्य संक्रमण न फैले इसके लिए पर्याप्त सुरक्षा एवं स्वच्छता की जिम्मेदारी के लिए निर्देशित किया गया
बाहरी से आये व्यक्तियों पर नजर रखी जाए
बैठक में मुख्य बिंदु पर यह चर्चा रही कि बाहर से आगंतुक लोगों पर विशेष नजर रखी जाए जिस पर बीएमओ ने पुष्टि की कि जितने भी क्षेत्र में बाहर के लोग आ रहे हैं उन्हें जांचा जा रहा है तथा घर से बाहर ना निकलने की लोगो को हिदायत दी जा रही है गुजरात राजस्थान एवं अन्य प्रदेश के लोग जो अपने पशुओं को लेकर क्षेत्र में आए हैं उन्हें भी शहर से दूर हटकर रहने के लिए कहा जा रहा है बैठक में निर्देश दिए कि परिस्थितियां देख सिर्फ आवश्यक चीजों का ही विक्रय हो जिसमें फल दूध किराना मेडिकल शामिल है इनकी पूर्ति प्रभावित ना हो इस पर ध्यान दिया जाए सोमवार को लगने वाले कपड़े बाजार को भी बंद कर दिया गया बताया गया कि बीमारी से डरने की जरूरत नहीं सिर्फ संभल कर रहने की जरूरत है थाना प्रभारी दिलीप चौधरी ने बताया कि बाहर से आने वाले आगंतुकों की जानकारी तत्काल दी जाए यदि कोई छुपा कर रखता है तो उसके खिलाफ भी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी तहसीलदार गोड़ ने बताया कि बीमारी से निपटने के लिए प्रशासन अलर्ट है सिर्फ आमजन की भी सहयोग की आवश्यकता है एक दूसरे से दूरी बनाकर रहने की अपील की गई।
Tags
dhar-nimad