धार के तिरला थाने के बाहर लगाया हेंड सेनेटाइजर
धार - धार जिले के तिरला थाने पर पुलिस की कोरोना से लड़ने की मुहिम को ग्रामीणों द्वारा सराहा के जा रहा है। तिरला थाना प्रभारी एस. एस नागर द्वारा थाने पर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को अपने हाथ हेन्ड सेनीटाईजर से धोने की व्यवस्था की तथा प्रवेश द्वार पर नोटिस चस्पा किया।
Tags
dhar-nimad