![]() |
शहडोल के ग्राम पंचायत तितरा में भ्रष्टाचार का आरोप: शासन को लाखों का नुकसान, कमिश्नर से जांच की मांग Aajtak24 News |
शहडोल/मध्य प्रदेश - शहडोल जिले के बुढार जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत तितरा में सरपंच और सचिव पर गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। उपसरपंच और अन्य पंचों ने एकजुट होकर कमिश्नर को एक शिकायत सौंपी है, जिसमें ग्राम पंचायत में बड़े पैमाने पर हुई अनियमितताओं की जांच और दोषी सचिव के स्थानांतरण की मांग की गई है। ग्राम पंचायत तितरा के उपसरपंच और पंचों का आरोप है कि सरपंच और सचिव केशव प्रसाद द्विवेदी अपनी मनमानी चला रहे हैं। वे किसी भी निर्णय में पंचों को शामिल नहीं करते, जिससे ग्रामीण विकास कार्यों में पारदर्शिता का अभाव है। शिकायतकर्ताओं ने बताया कि उन्होंने कई बार जनपद और जिला पंचायत में अपनी समस्याएं बताईं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
Tags
Shahdol